मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों कार्यदिवस अवकाश के संबंध में आदेश जारी, MP Government Holiday New Order 2022, MP Holiday New Order
www.newsjobmp.com-आदेश दिनांक 10 जून 2022 के माध्यम से राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्यदिवस सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गये थे, उक्त आदेश दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक प्रभावशील है।
www.newsjobmp.com-राज्य शासन द्वारा इसी अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्यदिवस सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित करने संबंधी व्यवस्था को आगामी आदेश तक यथावत प्रभावशील रखा जाता है।
मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों कार्यदिवस अवकाश के संबंध में आदेश जारी, MP Government Holiday New Order 2022, MP Holiday New Order
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)