MP Nursing Sister Vacancy Bharti 2022, MP Senior Nursing Officer Vacancy Bharti 2022 मध्यप्रदेश नर्सिंग भर्ती

MP Nursing Sister Vacancy Bharti 2022, MP Senior Nursing Officer Vacancy Bharti 2022,मध्यप्रदेश नर्सिंग सिस्टर/सीनियर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022-newsjobmp

MP Medical College Nursing Sister Vacancy Bharti 2022/ Senior Nursing Officer Vacancy Bharti Rewa Madhya Pradesh|
चिकित्सा शिक्षा विभाग, म.प्र. के अधीन संचालित 13 चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत स्टॉफ नर्सों / नर्सिंग ऑफिसर से नर्सिंग सिस्टर / सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद हेतु विज्ञप्ति में उल्लिखित शर्तों के अधीन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:
MP Nursing Sister Vacancy Bharti 2022, MP Senior Nursing Officer Vacancy Bharti 2022,मध्यप्रदेश नर्सिंग सिस्टर/सीनियर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022-newsjobmp



1.आवेदन की अंतिम तिथि- 
10.11.2022 सायं 05:00 बजे तक ।

2.योग्यता
नर्सिंग सिस्टर / सीनियर नर्सिंग ऑफिसर
1.स्टॉफ नर्स / नर्सिंग ऑफिसर के पद पर 05 वर्ष का कार्यानुभव एवं
2.मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत परिचारिका ।

3.आयु सीमा
18 वर्ष से अधिक

4.वेतनमान
36200-114800 (लेवल-9)

5.आवेदन शुल्क:
अनारक्षित श्रेणी हेतु ₹800
आरक्षित श्रेणी हेतु ₹700 

6.आवेदन पत्र भेजने का पता:- कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा (म.प्र.), पिन 486001 

7.पदों का विवरण


8.MP Medical College Vacancy Bharti Rewa Application Form Download?


(क) आवेदन शुल्क:
1. अनारक्षित श्रेणी हेतु 800 /- ( आठ सौ मात्र) तथा आरक्षित श्रेणी हेतु 700 / - ( सात सौ मात्र)
2. आवेदन शुल्क का डिमांड ड्रॉफ्ट CEO &DEAN SS MEDICAL COLLEGE REWA रीवा के नाम से तैयार कर आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
3. डिमांड ड्राफ्ट के पीछे उम्मीदवार का नाम तथा मोबाईल नंबर अंकित करना अनिवार्य होगा 
4. आवेदन कार्यालय अधिष्ठाता, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा में दिनांक 10.11.2022 सायं 05:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से जमाकिये जा सकेंगें। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर किसी परिस्थिति में विचार नहीं किया जावेगा।
5. आवेदन के साथ जमा शुल्क वापस योग्य नहीं होगा ।

(ख) अन्य जानकारी :
1. चिकित्सा शिक्षा विभाग, म.प्र. के अधीन संचालित 13 चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत स्टॉफ नर्सों / नर्सिंग ऑफिसर, जो कि न्यूनतम 05 वर्षों से स्टाफ परिचारिका के पद पर कार्यरत हो तथा आवेदित पद की पूर्ण अर्हता रखता है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कार्यानुभव निर्धारित प्रारूप में प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत करने पर ही विचार किया जावेगा।
2. आवेदकों को संबंधित मूल नियोक्ता से आवेदन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
3. पदों पर आरक्षण राज्य शासन आदेशों के अनुसार होगा।
4. उक्त पदों पर राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय पदोन्नति आरक्षण रोस्टर लागू किया गया है।
5. आरक्षण का लाभ केवल ऐसे अभ्यार्थियों पर लागू होगा जिनका जाति प्रमाण पत्र म.प्र. राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
6. पदों की संख्या नियमानुसार बढ़ाई / घटाई जा सकेगी।
7. आवेदक को संबंधित पद हेतु निर्धारित समस्त अर्हता आवेदन के समय ही पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

नियम एवं शर्तें:
(क) निर्हताएँ
1. विकृत चित्त वाला होने पर।
2. दुश्चरित्र होने पर ।
3. शारीरिक दुर्बलता के कारण व्यक्ति अपने कर्तव्यबोध एवं दायित्व को पूरा नहीं कर सकता
4. नियुक्ति के लिए प्रयास / अनुशंसा - किसी भी उम्मीदवार की ओर से अपनी उम्मीदवारी की सहायता प्राप्त करने हेतु किसी भी जरिए से किया गया कोई भी प्रयास / अनुशंसा उसके लिये अनर्हकारी माना जायेगा।
5. विवाह संबंधी - जिस उम्मीदवार ने न्यूनतम निर्धारित आयु (पुरूष वर्ग के लिये 21 वर्ष एवं महिला वर्ग के लिये 18 वर्ष) से पूर्व विवाह कर लिया होगा, उसे इन पदों पर चयन हेतु अयोग्य माना जायेगा। कोई भी ऐसे महिला / पुरूष जिसने ऐसे किसी महिला / पुरुष से विवाह किया हो जिसकी पहले से जीवित पत्नी / पति हो ऐसे महिला / पुरुष नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगे।
6. दिनांक 26.01.2001 के पश्चात जिस उम्मीदवार के जीवित बच्चों की संख्या 02 से अधिक हो गई हो वह चयन के लिये पात्र नहीं होगा, परंतु कोई उम्मीदवार जिसकी पहले से ही एक जीवित संतान है तथा 26 जनवरी 2001 के पश्चात आगामी प्रसव में 02 या 02 से अधिक संतान का जन्म होता है तो वह नियुक्ति के लिये अनर्ह नहीं होगा ।
7. कूट रचित / फर्जी दस्तावेज एवं चयन के स्तर पर जानकारी छिपाये जाने / अभिलेख फेरबदल करके प्रस्तुत करने पर।
8. कदाचरण संबंधी- किसी भी ऐसे उम्मीदवार को नियुक्त नहीं किया जावेगा यदि उसने शासन या स्थानीय प्राधिकारी की सेवा में कदाचरण के लिये नैतिक पतन का आपराधिक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है अथवा वह नैतिक पतन के मामले में दोषी सिद्ध हुआ हो ।
9. स्वास्थ्य संबंधी - चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक जिसका पद सिविल सर्जन से कम न हो द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ्य पाया जाये तथा वह ऐसा प्रमाण-पत्र जारी करे।

(ख) अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा किसी समय किसी भी स्तर पर आंशिक या पूर्ण विज्ञप्ति या भर्ती प्रक्रिया को यथोचित कारण से रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

(ग) चयन प्रक्रिया संबंधित किसी भी विवाद में अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।

(घ) चयन प्रक्रिया:
1. कॉमन एवं श्रेणीवार मेरिट के क्रम में चयन अधिकतम 100 अंक के आधार पर किया जायेगा, जिसका प्रोरेटा निम्नानुसार है :
1.1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्तांक अधिकतम 80 अंक ।
1.2. साक्षात्कार में प्राप्तांक, अधिकतम 20 अंक 
2. उपरोक्त चयन प्रक्रिया में एक समान अंक प्राप्त करने आवेदकों में अधिक आयु वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जावेगी।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)