MPPSC DSP Exam Date And Admit Card, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग उप पुलिस अधीक्षक भर्ती परीक्षा
www.newsjobmp.com--मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग, मध्य प्रदेश शासन हेतु उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) का विज्ञापन क्रमांक 05/2021 दिनांक 23.06.2021 आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित तथा रोजगार और निर्माण समाचार पत्र के अंक दिनांक 28.06.2021 में जारी किया गया है। उक्त विज्ञापनों के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से (OMR Sheet आधारित) निम्नानुसार आयोजित की जा रही है -परीक्षा तिथि-16.10.2022 (रविवार)
समय-दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
परीक्षा केन्द्र-इन्दौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर
प्रवेश पत्र की उपलब्धता तिथि - 07.10.2022 से
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)