MP Eklavya School Vacancy Bharti 2022, मध्यप्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती 2022|MP Eklavya School Recruitment 2022
Eklavya Model Residential School MP Teacher Vacancy Bharti 2022,
विशिष्ट विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना/ बाजना) में विभिन्न विषयों में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन कार्य (शैक्षणिक सत्र 2022 23 ) हेतु जारी विज्ञप्ति कमांक/212/ ईएमआरएस / 2022, रतलाम दिनांक 24.06.2022 अतिथि विद्वानों तथा कार्यालयीन कार्य तथा सफाई कार्य हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसको संशोधित कर नवीन विज्ञप्ति जारी कर अतिथि पैनल तैयार किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। जिसका विवरण निम्न प्रकार है।
आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें
आर्ट एंड क्रॉफ्ट शिक्षक
संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक, स्नाकोत्तर को वरीयता
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक, किसी
सीनियर सेक्रेटीएट असिस्टेंट
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा
.सी. पी.सी.टी. टाईपिंग परीक्षा क्वालीफाई तथा म.प्र. शासन के किसी शासकीय कार्यालय में कार्यालयीन कार्य करने का न्यूनतम 3 | वर्ष का अनुभव अनिवार्य । एकलव्य विद्यालय में कार्यालयीन कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता। एम. एस. ऑफिस, तथा | ऑनलाईन व ऑफलाईन कार्य करने में दक्षता
स्टूडेंट काउंसलर
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ साईकलाजी में स्नाकोत्तर, | स्टूडेंट कांउसलिंग के क्षेत्र में अनुभव
स्पेशल एजुकेटर
सबंधित विषय में 50 प्रतिशत अको के साथ स्नातक एवं विशेष शिक्षा में बी.एड. सी.टी.ई. टी. उशीर्ण को वरियता अंग्रेजी एव | हिन्दी माध्यम में शिक्षण क्षमता अनिवार्य रिहेविलेशन काटसिल | ऑफ इण्डिया (आर. सी.आई.) नई दिल्ली से रजिस्टर्ड ।
नर्स
वी.एससी. नर्सिग जी. एन. एम. (एम.एससी. नर्सिग को प्राथमिकता)
सुरक्षा कर्मचारी /Security Guard
कक्षा 8वी उत्तीर्ण, सुरक्षाकर्मी का अनुभव
सफाई कर्मचारी
कक्षा 5वीं उत्तीर्ण
जिनके द्वारा पूर्व में आवेदन किये गये हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं। सर्वप्रथम केन्द्रीय विद्यालय की प्रतिक्षा सूची से उपरोक्त पदों की पूर्ति की जावेगी, जिसके पश्चात शेष रहे पदों पर प्राप्त आवेदन से पूर्ति की जावेगी। आवेदक द्वारा जिस संस्था हेतु आवेदन किया जा रहा है आवेदन के उपर स्पष्ट शब्दों में संस्था का नाम अंकित करे।
आवेदन पत्र में आवेदक मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करे।
समस्त पदों हेतु मानदेय का भुगतान समिति के निर्देशानुसार किया ज या जावेगा।
उक्त नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थाई होकर शासन द्वारा पदपूर्ती होने पर स्वतः समाप्त हो जावेगी।
आवेदन पत्र अन्तिम तिथि 09/07/2022 सांय: 05 बजे तक कार्यालय संबंधित विद्यालय सैलाना, बाजना, पर जमा किये जा सकते है। |
आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में स्वयं या डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र स्वयं या कम्प्यूटर से तैयार कर सम्पूर्ण योग्यता विवरण के दस्तावेजों, अनुभव प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित संलग्न कर निर्धारित पते पर निर्धारित दिनांक के पूर्व भेजे।