MP Anganbadi Bharti Jabalpur Sambhag | मध्यप्रदेश जबलपुर संभाग आंगनबाड़ी भर्ती 2022

MP Mahila Evam Bal Vikas vibhag Bharti Madhya Pradesh Anganbadi Bharti 2022 Application Form Jabalpur Division 

Update 14-03-2022

MP Anganbadi Vecancy 2022

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2022 newsjobmp

महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश जबलपुर संभाग आंगनवाड़ी भर्ती 2022 www.newsjobmp.com
मध्यप्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती www.newsjobmp.com
www.newsjobmp.com
Vecancy Code- MPJA285 

भर्ती में शामिल जिलों के नाम
पदों की संख्या-285
www.newsjobmp.com


जबलपुर संभाग आंगनवाड़ी भर्ती 2022

  • महिला आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सायिका के लिये जिस कलेण्डर वर्ष में चयन किया जाना है उस केलेण्डर वर्ष में 1 जनवरी को आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। www.newsjobmp.com
  • नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं/11वीं बोर्ड एवं आदिवासी क्षेत्रों में 10वीं/12वीं योग्यता होना आवश्यक है।। www.newsjobmp.com
  • आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उर्तीण होना आवश्यक है।www.newsjobmp.com
  • संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन-पत्र मय आवश्यक सहपत्रों (जैसे- मार्कशीट, जाति, मूल-निवासी, विधवा/परित्यक्ता आदि) सहित जिले के संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिनांक 26.03.2022 तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि-स्वीकृति प्राप्त कर सकते है।



अन्य जिलों  की आंगनबाड़ी भर्ती (सागर दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी )की जानकारी हेतु यहां क्लिक करें


अन्य जिलों  की आंगनबाड़ी भर्ती (ग्वालियर दतिया अशोकनगर गुना शिवपुरी  )की जानकारी हेतु यहां क्लिक करें


अन्य जिलों  की आंगनबाड़ी भर्ती (भोपाल रायसेन राजगढ़ सीहोर विदिशा )की जानकारी हेतु यहां क्लिक करें


अन्य जिलों  की आंगनबाड़ी भर्ती ( रीवा,सतना,सीधी,सिंगरौली )की जानकारी हेतु यहां क्लिक करें


आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की मदद एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की एवं अपने जिले की सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए  व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में अपने जिले का नाम एवं Job लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)


शहरी एवं सामान्य ग्रामीण क्षेत्र की चयन प्रक्रिया

1.श्रेणी अनु0जाति / अनुसूचित जनजाति-5
2.गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने पर-10
3.विधवा / परित्यकता / तलाक शुदा / 30वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिला के लिए-10
4.आगनवाडी केन्द्रों की सहायिका मिनी आंगनवाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता / शिशु शिक्षा केन्द्र की दीदियों / शहरी विकास अभिकरणा द्वारा थालित बालवादियों की शिक्षका / पूर्व में शहरी क्षेत्र में संचालित पोषण आहार केन्द्रों पर कार्यरत पोषण आहार संगटिकाओं/पूर्व में अन्य स्थान पर कार्यरत आगाडी कार्यकर्ता के रूप में 5 वर्ष कार्य का अनुभव । उक्त लाभ केवल उन्हीं आवेदिकाओं को दिया जावेग, जिन्हें शिकायत के आधार पर हटाज न गया हो-10
5.(A)हायर सेकेण्डरी में 40 प्रतिशत तक-20
5.(B) 40 प्रतिशत से अधिक अंक पर प्रत्येक 2 प्रतिशत पर 1 अंक-30
6.स्नातक उत्तीर्ण-10
7.स्नातकोत्तर-5
 कुल -100 नम्बर

स्नातक एवं स्नातकोत्तर श्रेणी के लिए प्रतिशत का ध्यान नहीं रखा जायेगा । उदाहरण के लिए यदि एक आवेदिका स्नातक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण है और दूसरी आवेदिका तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण है तो दोनों आवेदिकाओं को समान अंक प्राप्त होंगे अर्थात स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री के लिए प्रतिशत को ध्यान में रखे वगैर डिग्री के आधार पर अंक दिये जायेंगे।

आदिवासी क्षेत्र की चयन प्रक्रिया

1.श्रेणी अनु0जाति / अनुसूचित जनजाति-5
2.गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने पर-10
3.विधवा / परित्यकता / तलाक शुदा / 30वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिला के लिए-10
4.आगनवाडी केन्द्रों की सहायिका मिनी आंगनवाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता / शिशु शिक्षा केन्द्र की दीदियों / शहरी विकास अभिकरणा द्वारा थालित बालवादियों की शिक्षका / पूर्व में शहरी क्षेत्र में संचालित पोषण आहार केन्द्रों पर कार्यरत पोषण आहार संगटिकाओं/पूर्व में अन्य स्थान पर कार्यरत आगाडी कार्यकर्ता के रूप में 5 वर्ष कार्य का अनुभव । उक्त लाभ केवल उन्हीं आवेदिकाओं को दिया जावेग, जिन्हें शिकायत के आधार पर हटाज न गया हो -10
5.(A) कक्षा 8वीं में 40 प्रतिशत तक-20
5.(B) 40 प्रतिशत से अधिक अंक पर प्रत्येक 2 प्रतिशत पर 1 अंक-30
6. हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण-10
7. स्नातक -5
कुल-100 नम्बर

स्नातक एवं स्नातकोत्तर श्रेणी के लिए प्रतिशत का ध्यान नहीं रखा जायेगा । उदाहरण के लिए यदि एक आवेदिका स्नातक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण है और दूसरी आवेदिका तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण है तो दोनों आवेदिकाओं को समान अंक प्राप्त होंगे अर्थात स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री के लिए प्रतिशत को ध्यान में रखे वगैर डिग्री के आधार पर अंक दिये जायेंगे।

आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले अनुलग्नक

1. जन्मतिथि के लिए नियत अंक सूची ।

2 शैक्षणिक योग्यता के लिए हायरसैकण्डरी / स्नातक / स्नातकोत्तर की अंकसूची । आदिवासी क्षेत्र के लिए आठवी कक्षा उत्तीर्ण की अंक सूची ।

3. राशन कार्ड / वोटर लिस्ट / गरीबी रेखा परिवार सूची का कमांक एवं उसकी छाया प्रति जिसमें आवेदिका अथवा उसके पति / पिता का नाम दर्ज हो ।

4.राशन कार्ड / वोटर लिस्ट / गरीबी रेखा परिवार सूची में आवेदिका / पिता या पति का नाम न होने की दश में एस.डी.एम. / तहसील द्वारा जारी प्रभाण पत्र ।

5 अनु0जाति / जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग होने की दशा में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र ।

6. विधवा / परित्यक्ता होने की दशा में सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र ।

7. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाणपत्र


mp letest job news

coming soon update mp all district anganbadi vecancy in www.newsjobmp.com