Job Social Justice and Disability Welfare Mandsaur Madhya Pradesh

Job Social Justice and Disability Welfare Mandsaur Madhya Pradesh
www.newsjobmp.com--सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग भर्ती मध्यप्रदेश
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के F.No. -22-23 (27) / 2018-DD-II/V दिनांक 29 मई 2018 सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक वि.स.श-2/2019/1545 दिनांक 01.06.2019 एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक / 2019 / डी. डी. आर. सी-2/2749 दिनांक 07.10.2019 के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के संचालन हेतु पदों के विरुद्ध रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 23.11.2021 को कार्यालय समय अपराह्न 5.30 बजे तक अपने आवश्यक सहपत्रों सहित संलग्न निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण) मंदसौर में प्रस्तुत कर सकेंगे। 
शैक्षणिक योग्यता एवं जानकारी निम्नानुसार है।
Job Social Justice and Disability Welfare Mandsaur Madhya Pradesh


निम्न शर्तेः(www.newsjobmp.com)
1. उक्त पद एकांकी होने से आरक्षण प्रावधान से मुक्त होगा।
2. उक्त पद पर नियुक्ति पूर्णतः संविदा पर आधारित होगी, नियुक्ति एक वर्ष के लिए संविदा पर होगी।
3. एक वर्ष की नियुक्ति के दौरान कार्य संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर केंद्र के सचिव / अध्यक्ष द्वारा किसी भी समय एक माह के नोटिस पर सेवाएँ समाप्त की जायेगी। सेवाएं संतोषप्रद पाए जाने पर सेवा में वृद्धि आवश्यकता अनुसार की जाऐगी।
4. नियुक्ति के पात्र पाए जाने पर 15 दिवस में थाना द्वारा चरित्र सत्यापन रिपोर्ट एवं मेडिकल बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।www.newsjobmp.com
5. उपरोक्तानुसार पदो के लिए आयु 18 से 35 वर्ष होगी।
6. अनुभव प्रमाणों के लिए जिस संस्था में काम किया गया है उसके वेतन रसीद होना आवश्यक हैं अन्तिम 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट जिरागें वेतन प्राप्त हुआ है।
7. जिला प्रबंधन टीम को किसी भी पद को निरस्त करने योग्यता संबंधी एवं गानदेय के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रहेगा। 8. निर्धारित योग्यता नहीं होने पर रवतः ही आवेदन निरस्त गाना जायेगा।(www.newsjobmp.com)
9. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अपने नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करे।
10. पद सरल कमांक 01 से 03 एवं 06 के लिये भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई), दिल्ली से जीवित पंजीकृत होना अनिवार्य है 
11. सभी पदो हेतु जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है ।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें