Government College Guest Faculty Vecancy Sagar District

Sagar District Government College Guest Faculty Vecancy 
सागर मध्य प्रदेश सरकारी कॉलेज
 नौकरी

www.newsjobmp.com

अतिथि विद्वान भर्ती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहली जिला सागर (म.प्र.)
Guest Faculty Job Govt PG College Rehli Sagar M.P

महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति द्वारा संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रम में सत्र 2021-22 में अध्यापन व्यवस्था हेतु (अतिथि विद्वान) आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदन के साथ योग्यता संबंधी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें। (www.newsjobmp.com)
आवेदन सादे कागज पर आवश्यक जानकारी / अभिलेखों सहित दिनांक 08.11.2021 सायं 05:00 बजे तक (डाक / व्यक्तिगत / रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा) कार्यालय में प्रस्तुत करें।
पाठ्यक्रम /विषय
बी.एस.सी गणित
शैक्षणिक योग्यता
म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं यू.जी.सी के मापदंडों के अनुसार
मानदेय
12000/- प्रतिमाह

अतिथि विद्वान भर्ती शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय खुरई, जिला-सागर मध्य प्रदेश
Guest Faculty Job Polytechnic College Khurai
Government college in Khurai, Sagar Madhya Pradesh



महाविद्यालय में व्याख्याता भौतिक शास्त्र एवं अंग्रेजी के रिक्त पद के विरूद्ध शैक्षणिक सत्र 2021
22 में अध्यापन कार्य के लिए भौतिक शास्त्र एवं अंग्रेजी विषय में गेस्ट फेकल्टी का पेनल तैयार करने | हेतु योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 15.11.2021 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
शर्ते -(www.newsjobmp.com)
01. दिनांक 15.11.2021 को समय सायं 5:00 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किये जावेगेंगे।
02. गेस्ट फैकल्टी को रूपये 400/- प्रति पीरियड की दर से या शासन द्वारा संशोधित दर से पारिश्रमिक प्राप्त करने की पात्रता होगी।
03. गेस्ट फैकल्टी पर रखा जाना पूर्णतः अस्थायी एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं उद्योग विभाग के आदेश क्र 1047/2166/2018/42 (1) दिनांक 12 जुलाई 2019 में वर्णित शर्तों का पालन किया जावेगा। इस पद पर नियमित व्याख्याता की नियुक्ति होने पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
04. अंतरिम पेनल लिस्ट में सूचीबद्ध अभ्यार्थियों को एक सप्ताह के अंदर महाविद्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन आवश्यक रूप से कराना होगा। अनुपस्थित होने पर या अनुचित प्रमाण पत्रों के अभाव में अंतरिम पेनल लिस्ट से नाम निरस्त माना जावेगा।
05. पेनल तैयार करने हेतु निम्न फार्मूला उपयोग में लाया जावेगा, अहंकारी परीक्षा के प्राप्तांक का भारांक 75 अंक, उच्च अर्हता (एम.फिल) हेतु भारांक 10 अंक, पी.एच.डी उपाधि हेतु भारांक 10 अंक, अध्यापन कार्य का अनुभव हेतु प्रति शैक्षणिक वर्ष 01 अंक के आधार पर अधिकतम अंक 05 अंक = कुल अंक 100 (www.newsjobmp.com)
06. केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय स्तर के शिक्षण संस्थाओं का ही अध्यापन अनुभव मान्य किया जावेगा। 07. आवेदन के साथ समस्त आवश्यक प्रपत्र तथा मार्कशीट / जाति प्रमाण-पत्र / अनुभव प्रमाण-पत्र आदि भी लगावे। 

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें 
इस नौकरी की जानकारी व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए नीचे बने व्हाट्सएप पर क्लिक करके शेयर करें