Job KENDRIYA VIDYALAYA ITBP SHIVPURI,
Job KV ITBP Shivpuri, Madhya Pradesh,
KVS Madhya Pradesh Bharti,
www.newsjobmp.com,
केन्द्रीय विद्यालय आई.टी.बी.पी. शिवपुरी में सत्र 2021-22 के लिए | अंशकालीन संविदा शिक्षक (पी.जी.टी- भौतिक विज्ञान, पी.जी.टी-वाणिज्य, टी.जी.टी. - अंग्रेजी) का पैनल बनाने हेतु साक्षात्कार दिनांक 01.11.2021 को आयोजित किया जाएगा। संबंधित पद हेतु साक्षात्कार में आवेदन पत्र, मूल दस्तावेजों की स्व- प्रमाणित छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है
पद(www.newsjobmp.com)
1.पी.जी.टी- भौतिक विज्ञान (वेतन₹27500)
2 पी.जी.टी वाणिज्य (वेतन₹27500)
3. टी.जी.टी. - अंग्रेजी (वेतन₹26250)
संबंधित विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ बी. एड. अर्हताधारी
अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से अध्यापन में सक्षम
एवं कम्प्यूटर प्रयोग में व्यवहारिक ज्ञान हो
आयु-18 से 65 वर्ष
दिनांकः
01.11.2021 (सोमवार)
पंजीकरण: 9:00am- 9:30am
अभिलेखों की जाँच: 9:30 am-10:00am
साक्षात्कारः 10:00 AM से
Job KENDRIYA VIDYALAYA, NO-1 Chhindwara Dharam Tekri,Distt- Chhindwara (M.P.)
Job KV NO-1 Chhindwara
केन्द्रीय विद्यालय क्रं. 1 छिंदवाड़ा में सत्र-2021-22 हेतु पूर्णतः अंशकालीन / अनुबंधित शिक्षक / शिक्षिकाओं का पैनल बनाये जाने हेतु निम्नानुसार साक्षात्कार आयोजित होगा।
18 से 65 वर्ष के मध्य वाले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फार्म डाउनलोड कर एवं पूर्ण रूप से भरकर उपरोक्त तिथि में निर्धारित साक्षात्कार स्थल पर सुबह 8 बजे साक्षात्कार के लिये उपस्थित होवें। अपनी योग्यता को सुनिश्चित करने के लिये वेबसाईट में संगठन के दिये गये भर्ती नियमों का अवलोकन करें, उसके बाद ही आवेदन और संबंधित दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि जमा करें।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें