Covid-19 Vaccination ANM Recruitment Bhopal Madhya Pradesh टीकाकरण अभियान के अंतर्गत भर्ती

Covid-19 Vaccination ANM Recruitment Bhopal Madhya Pradesh टीकाकरण अभियान के अंतर्गत भर्ती
कोविड- 19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु कोविड टीकाकरण को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल को 50 अतिरिक्त मानव संसाधन (ए.एन.एम) को निम्न निर्धारित | मापदण्डों एवं मासिक मानदेय के आधार पर अस्थाई स्वीकृति प्रदान की गई है,
www.newsjobmp.com
पदनाम
ए.एन.एम (कुल पद-50)
वेतन 12,000 प्रति माह
योग्यता(www.newsjobmp.com)
हायर सेकण्डरी. / 10+2 उत्तीर्ण 
एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त 
एवं नर्सिंग कौंसिल का जीवित पंजीयन
आयु सीमा
21 वर्ष से 45 वर्ष
आवेदन का कोई शुल्क नहीं है
चयन प्रक्रिया 
मेरिट लिस्ट हायर सेकण्डरी / 10+2 के प्राप्तांको के आधार पर तैयार की जायेगी।(www.newsjobmp.com)
वॉक-इन-इंटरव्यू / प्रपत्र जमा करने का स्थान :- 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल
दिनांक :- 14.10.2021
समय :- प्रातः 10:00 से अपरान्ह 2:00 बजे तक
जानकारी निर्धारित प्रपत्र में ही हो । 




नियम एवं शर्तें
इच्छुक पात्र उम्मीदवार वॉक इन इन्टरव्यू में अपने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, सक्षम अधिकारी का अनुभव प्रमाण पत्र एवं मूलनिवासी एवं जाति प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेज (परीक्षण हेतु) तथा इनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति जमा करने हेतु साथ ले कर आये।
1. पूर्व में जमा समस्त आवेदन इस विज्ञप्ति के लिये मान्य नहीं होगें। विज्ञापन के लिये प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी में पात्र आवेदकों के चयन आदेश की सूचना कार्यालय के सूचना पट प्रकाशित की जायेगी। चयनित आवेदकों को आदेश प्रकाशन के तीन दिवस के भीतर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में उपस्थिति देनी होगी।
2. दस्तावेज अभ्यर्थी को म.प्र. नर्सिंग काउंसिल का स्थायी जीवित पंजीकरण व अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति जमा करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार से दस्तावेज पूर्ण न होने की स्थिति में आदवेक को पात्र नहीं माना जायेगा।www.newsjobmp.com
3. कोविड- 19 महामारी की रोकथाम करने हेतु अतिरिक्त मानव संसाधन की आवश्यकता को देखते हुये आयु और वर्ग के मानक को शिथिल किया गया है। सभी 21 वर्ष से 45 वर्ष के आयु एवं वर्ग के पद अनुसार पात्र आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
4. संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें का पत्र कमॉक / आई.डी.एस.पी./ 288 दिनांक 25.03.2020 एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, म०प्र० का पत्र कं.एन.एच.एम. / एच.आर. / सेल-1/2021 / दिनांक 27.09.2021 के परिपेक्ष्य में दिनांक 28.12.2021 तक के लिये है। नियुक्ति अवधि समाप्त होने के पश्चात् संविदा या नियमित नौकरी के लिये कोई दावा मान्य नहीं होगा।(www.newsjobmp.com)
5. यह अस्थायी नियोजन कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये अनुबंध आधार पर किया जा रहा हैं।
6. मेरिट लिस्ट हायर सेकण्डरी / 10+2 के प्राप्तांको के आधार पर तैयार की जायेगी।

आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं