Vacancy District Disabled Rehabilitation Center Jayarogya Hospital Group Campus Kampu Gwalior Madhya Pradesh
आवेदन कार्यालय जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र जयारोग्य चिकित्सालय समूह परिसर कम्पू ग्वालियर मध्यप्रदेश
Download Application Form Click Here
नियम एवं शर्ते :
01. सभी पदो हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में समस्त सत्यापित प्रमाण पत्रों सहित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, ग्वालियर के नाम से बंद लिफाफे में कार्यालय जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जयरोग्य चिकित्सा समूह परिसर कम्पू ग्वालियर में किए जावेगे। आवेदन प्राप्त करने का समय (शासकीय अवकाश छोड़कर) प्रातः 11.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक स्वीकार किए जावेगे। लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखे ।
02. तकनीकी योग्यता वाले पद हेतु आवेदक का भारतीय पुनर्वास परिषद (आर. सी. आई.) मे पंजीकृत होना अनिवार्य है।
03. उक्त सभी पद संविदा आधार अवधि पर 02 वर्ष की नियुक्ति के लिए है कार्य संतोषप्रद पाए जाने पर समयावधि बढाई जावेगी।
04. प्रत्येक पद एकांकी एवं विशिष्ट योग्यता का होने के कारण आरक्षण नियम लागू नही होगे।
05. शासन द्वारा प्राप्त निर्धारित मानदेय के अतिरिक्त अन्य कोई भी राशि वेतन वृद्धि या भत्ता देय नहीं होगा।
06.आयु एवं अन्य नियम/शर्ते राज्य शासन के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार होगी
07. आवेदन पत्र दिनांक 30-9-2021 सायं 05.00 बजे तक अध्यक्ष /सचिव जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जयारोग्य चिकित्सालय परिसर कम्पू ग्वालियर के नाम से उपरोक्त पते पर लिए जावेगे। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा।
08. सभी पदो हेतु आवेदनकर्ता निर्धारित योग्यतानुसार आवेदन पृथक-पृथक आवेदन करेगे। यदि एक आवेदन पत्र में उससे दो या अधिक आवेदन पत्र भरेगे तो निरस्त कर दिए जावेगे ।
09. शासकीय या अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत कर्मचारी अपने नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सलग्न करे।
10. नियुक्ति उपरांत सेवा से त्याग पत्र देने पर एक माह की मानदेय राशि जमा करना होगी ।
11. जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र / मान्यता प्राप्त विकलांग कल्याण क्षेत्र की संस्थाओं में कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।
12. साक्षात्कार मे पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा सूचना देने हेतु आवेदन पत्र के साथ 6.4 इंच का लिफाफे पर अपना पूर्व पता एवं 45 रूपये का पोस्टल टिकट लगाकर संलग्न करे ।
13. उम्मीदवार का चयन गठित चयन समिति द्वारा मेरिट सूची के आधार पर निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप जावेगा। चयन प्रक्रिया में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
Refresh all information click here
आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें
+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं