Online Form For Trident Limited, Budhni Apprenticeship Drive (Females Only) at Govt Divisional ITI Bhopal on 30 September 2021

Online Registration for Trident Limited, Budhni Apprenticeship Drive (Females Only) at Govt Divisional ITI Bhopal on 30 September 2021


ट्राईडेंट लिमिटेड बुधनी द्वारा कुल 30 अप्रेन्टिस पदों की भर्ती  हेतु दिनांक 30 सितंबर 2021 प्रात: 10 बजे से  शासकीय संभागीय आईटीआई भोपाल मे महिलाओं के लिए विशेष अप्रेन्टिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ड्रेस मेकिंग, सीविंग टेक्नोलॉजी (कटिंग एण्ड टेलरिंग), फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT) 
एवं कौशल प्रमाणपत्र धारक (PMKVY/DDUGKY/MMKSY/MMKY/YSY इत्यादि) उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकती हैं। 
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 
सफल आवेदकों को रु. 10400/- प्रतिमाह स्टाइपेन्ड, नि:शुल्क आवास, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। 
आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। 
अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है एवं सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करें। 
अप्रेंटिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है। 
अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष क्रमांक  0755-2985891 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा शासकीय संभागीय आईटीआई भोपाल के श्री विलास नागदावने, कनिष्ठ शिक्षुता सलाहकार से संपर्क कर सकते है।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं