शिक्षक भर्ती आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा मध्य प्रदेश 2021
Teachers Bharti Model Higher Secondary School Civil Lines, Rewa (M.P.) 2021
www.newsjobmp.com
दिनांक 26.08.2021 तक बंद लिफाफे में आवेदन - पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-
1. प्रति कार्यदिवस अधिकतम 05 कालखण्ड का मानदेय/पारिश्रमिक दिया जायेगा।
2. हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में अध्यापन कार्य करने की दक्षता अनिवार्य है।
3. अंशकालिक शिक्षकों की यह व्यवस्था सत्र 2021-22 के लिये ही है तथा सत्र के मध्य पदों की पूर्ति होने तक पूर्णतः अस्थायी होकर विद्यालय /मण्डल की स्थापना के अन्तर्गत नहीं मानी जावेगी।
4. चयनित अभ्यार्थियों को शपथ-पत्र संपादित करना अनिवार्य होगा तथा कोई भी अंशकालिक शिक्षक नियमित व स्थायी चयन हेतु किसी प्रकार का दावा प्रस्तुत नहीं कर सकेगा।
www.newsjobmp.com
5. चयन प्रक्रिया- पात्र आवेदकों मे से अंशकालिक शिक्षको की चयन प्रक्रिया हेतु अंको का विभाजन - अर्हकारी परीक्षा के प्राप्ताकों का 25 प्रतिशत (अधिकतम 25 अंक),
बी.एड. परीक्षा के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत.(अधिकतम 25 अंक), शैक्षणिक दक्षता हेतु (10अंक), साक्षात्कार (10अंक), अनुभव (अधिकतम 15 अंक प्रतिवर्ष हेतु 01 अंक), वार्षिक प्रतिवेदन (15 अंक) इस प्रकार कुल 100 अंक।
6. कक्षा शिक्षण एवं साक्षात्कार हेतु योग्य आवेदकों की सूची एवं समय सारणी की जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदक दिनांक 01.09.2021को दोपहर 03:00 बजे पश्चात् विद्यालय के सूचना पटल का अवलोकन करें।
7. आवेदक 01 पद हेतु 01 ही आवेदन-पत्र बंद लिफाफे में जमा करें तथा लिफाफे पर आवेदित पद , विषय एवं विभाग अनिवार्यतः अंकित करे।
8. आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रतियॉ संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
9. चयनित अभ्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता संबंधी एवं अन्य समस्त प्रमाण-पत्रों /दस्तावेजों तथा चरित्र प्रमाण-पत्र की मूल प्रतियॉ सत्यापन हेतु अनिवार्यतः प्रस्तुत करना होगी।
अन्य भर्तियों की जानकारी हेतु यहां क्लिक करें
आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें
+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं