MP SI की भर्ती का प्रस्ताव जल्दी भेजा जाएगा,500 पदों पर भर्ती करने की तैयारी
www.newsjobmp.com--प्रदेश में सीधी भर्ती के उपनिरीक्षकों की कमी को कम करने के लिए अब जल्द ही इनकी भर्ती का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जाएगा । दरअसल पुलिस मुख्यालय चार हजार आरक्षकों की भर्ती परीक्षा के प्रोग्राम का इंतजार कर रहा था । अब यह प्रोग्राम लगभग तय हो चुका है , ऐसे में अब पीएचक्यू के अफसर सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती के प्रस्ताव में जुट गए हैं । प्रदेश पुलिस में आखिरी बार उपनिरीक्षकों की भर्ती 2017 में हुई थी । इसके बाद से उपनिरीक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी है । जबकि हर साल उपनिरीक्षकों की कमी प्रदेश में सामने आ रही है । प्रदेश इस वक्त भी सीधी भर्ती के उपनिरीक्षकों की कमी से जुझ रहा है । उपनिरीक्षकों की भर्ती कराने के लिए प्रस्ताव गृह विभाग को गया था , लेकिन वित्त विभाग के प्रस्ताव में संशोधन के लिए वापस कर दिया था । प्रस्ताव वापस आने के बाद सरकार गिर गई और यह प्रस्ताव भी अटक गया । इसके बाद प्रदेश में कोविड 19 के चलते भर्ती जैसे अन्य काम रोक दिए गए । अब पुलिस मुख्यालय यह इंतजार कर रहा था कि व्यापमं आरक्षकों की भर्ती का प्रोग्राम तय कर ले उसके बाद वह उपनिरीक्षकों की भर्ती के प्रयास तेज कर देगा । बताया जाता है कि लगभग 500 पदों के लिए सूबेदार , पुलिस उपनिरीक्षक और एसएएफ उपनिरीक्षक की भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा जा सकता है|
आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब लिखकर सेंड करें
+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं
Online Form More Job Vecancy Click Here