मध्य प्रदेश में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन,CM शिवराज ने कहा- गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा

मध्य प्रदेश में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन,CM शिवराज ने कहा- गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा
www.newsjobmp.com

मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है । प्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां मैं सभी का सहयोग चाहता हूं। आप सभी जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ हमारा देश, प्रदेश, पूरी दुनिया युद्ध लड़ रही है। मैं आभारी हूं जनता का, जन प्रतिनिधियों का, स्वयंसेवी, सामजसेवी संगठनों का जिन्होंने इस युद्ध में सरकार का भरपूर सहयोग दिया है।
21 अप्रैल तक मध्यप्रदेश देश में संक्रमित राज्यों के मामले 7वें नंबर पर था। आज आपके ही सहयोग से हम 14वें नंबर पर आ गये हैं। पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अब 18 प्रतिशत के करीब आ गई है। रिकवरी अगर देखें तो ये 85.13 प्रतिशत हो गई है।
आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो। मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये। इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें।
विवाह, शादी अभी न करें। विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर हैं। अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें। मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
मैं हर राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवियो से अनुरोध करता हूँ कि ये मिल के काम करने का समय है। राजनीतिक मतभेदों के लिये बहुत समय है। कभी भी लड़ लेंगे। लेकिन ये इस समय मानवता पर संकट है सभी को मिलकर काम करना होगा।
गांव गांव में छोटी-छोटी टीम बन जाये जो विकेंद्रित तरीके से काम करें। हम भोपाल में बैठकर संक्रमण नहीं रोक सकते। इसलिये सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। जिन गांवों में पॉजिटिव केस हों वहां मनरेगा के काम भी बंद कर दिये जायें।