छिंदवाड़ा में कल से 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन
www.newsjobmp.com--शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए मध्यप्रदेश के सभी शहरों में संडे लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। सभी सरकारी दफ्तर सप्ताह में केवल पांच दिन(सोमवार से शुक्रवार) ही खुलेंगे। इनकी टाइमिंग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी। शनिवार और रविवार दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से अगले 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। यह फैसला बुधवार शाम को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आपात बैठक में चर्चा के बाद लिया। इसमें स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और प्रमुख सचिव गृह राजेश राजौरा भी मौजूद थे।
प्रदेश में बढ़ते मामलों के कारण मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के विद्यार्थी भी अपनी वार्षिक परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से कराने की मांग कर रहे हैं
कोरोना से प्रदेश तथा देश के कई राज्यों में भयंकर स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, कई शहरों में टोटल लॉकडाउन की नौबत आ गई है