PEB (व्यापम) फिर से करेगा वर्ग 3 पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथि में संशोधन

PEB (व्यापम) फिर से करेगा वर्ग 3 पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथि में संशोधन

PEB (व्यापम) 2 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाली मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिर से स्थगित कर के परीक्षा की नई तारीख जारी करने की तैयारी कर रहा है
शिक्षक पात्रता परीक्षा के बीच में ग्रुप फाइव की परीक्षा आयोजित होने से पात्रता परीक्षा के शेड्यूल पर प्रभाव पड़ा है
ग्रुप 5 की परीक्षा दिसंबर माह के मध्य से आयोजित होनी थी लेकिन जेल प्रहरी परीक्षा के कारण इसके परीक्षा शेड्यूल में परिवर्तन करना पड़ा
अब ग्रुप 5 की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित होना है इसमें लगभग 92 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे
दोनों परीक्षा एक यह परीक्षा तिथि में आयोजित कराना संभव नहीं है
इसलिए PEB (व्यापम) मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथि में संशोधन करके इसकी नई परीक्षा तिथि जारी करेगा हालांकि परीक्षा संशोधन के संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है परीक्षा के संशोधन की सूचना कुछ दिन बाद जारी की जा सकती है
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 6.25 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं PEB के लिए रेलवे की बड़ी परीक्षाएं,आगामी स्थानीय चुनाव एवं कोरोना इन सभी कारणों को ध्यान में रखकर परीक्षा तिथि का निर्धारण करना चुनौतीपूर्ण कार्य है|
परीक्षा की नई तिथि क्या होगी इस संबंध में PEB जल्द ही निर्णय लेकर सूचना जारी कर सकता है|

वही सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के परीक्षार्थी परीक्षा के संबंध में हंसी मजाक भरे हकीकत बयां करने वाले पोस्ट शेयर कर रहे










आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए  एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब  लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं


संबंधित अन्य महत्वपूर्ण समाचार


Primary teacher online free test click here


Download primary teacher syllabus


Download old paper mp primary teacher exam



मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी हेतु नोट्स डाउनलोड करें