Dr Harisingh Gour Jayanti Online Test टेस्ट में भाग लीजिए और जीतिए पुरस्कार राशि

Dr Harisingh Gour Jayanti Online Test टेस्ट में भाग लीजिए और जीतिए पुरस्कार राशि
सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर जी के जन्मदिवस पर विशेष टेस्ट,पुरस्कार राशि जीतने का शुभ अवसर


सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर आयोजित टेस्ट में 26 नवंबर 2021 समय शाम 4:30 तक शामिल परीक्षार्थियों की संख्या 7458 रही जिसमें से 10 रैंक प्राप्त परीक्षार्थियों के नाम नीचे दिए गए हैं

1.Somesh Soni,Sagar-100

2.Pramod Choubey,Tikamgarh-98

3.Samiksha Jain,Sagar-98

4.Raghvendra Patel,Damoh-98

5. Suchita Yadav,Sagar-96

6.Sayma khan,Jabalpur-96

7.Harshit Khare,Sagar-92

8.Rija khan,Panna-92

9.Anirudh Singh Rajput,Sagar- 82

10.Ankur Patel, Panna-82 


1-50 रैंक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि दी जाएगी जो निम्न प्रकार से निर्धारित है
1.₹3,000
2.₹2,000
3.₹1,500
4.₹1,000
5.₹500
रैंक 6 से 50 रैंक तक ₹100 से कम 
इसके अलावा 250 (60 नम्बर तक) रैंक तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा का प्रमाण पत्र एवं संतोषप्रद राशि व्यक्तिगत रूप से परीक्षा के समय दिए गए नंबर पर भेज दी जाएगी

टेस्ट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए +917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर अपने टेस्ट का स्क्रीनशॉट ,नाम(हिंदी में लिखकर) एवं जिला लिखकर भेजें
2 दिसंबर के पहले अपनी जानकारी भेजें इसके बाद आपके प्रमाण पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा

टेस्ट की रैंक में ऐसे परीक्षार्थियों को रैंक में शामिल नहीं किया गया है जिन्होंने टेस्ट सम्मिट 4:30 के बाद किया है, या टेस्ट देते समय अन्य नेट गतिविधियां 

या निर्धारित प्रक्रिया से बाहर जाकर टेस्ट दिया है

या ऐसे परीक्षार्थी जो पूर्व के टेस्टों में ब्लैक लिस्ट है

एक समान नंबर प्राप्त होने की स्थिति में उस परीक्षार्थी को पहले स्थान दिया गया है जिसने टेस्ट पहले सबमिट किया है