गणेश उत्सव, जन्माष्टमी, मोहर्रम आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे

 गणेश उत्सव, जन्माष्टमी, मोहर्रम आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे


स्वतंत्रता दिवस सीमित रूप से मनाया जाएगा

"होम आयसोलेशन" को दिया जाएगा बढ़ावा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे। गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी तथा जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा है कि वे घर पर ही इन त्यौहारों को मनाएं। पूजा स्थलों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो। इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाया जाएगा। कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज, जो स्वेच्छा से घर पर ही रहना चाहते हैं तथा जिनके घर में पर्याप्त व्यवस्था है, के 'होम आइसोलेशन' को बढ़ावा दिया जाए। 'होम आइसोलेशन' के दौरान नियमित रूप से इलाज एवं मॉनीटरिंग की अच्छी व्यवस्था की जाए। भोपाल में अभी 42 व्यक्तियों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है।


वीडियो कान्फ्रेंस में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।


रिकवरी रेट बढ़ी, मृत्यु दर कम हुई


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है तथा मृत्यु दर कम हो रही है, जो अच्छे संकेत हैं। प्रदेश की रिकवरी रेट 74.1 प्रतिशत हो गई है तथा मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत रह गई है।


सीमा पार से बिना हैल्थ स्क्रीनिंग के आना-जाना न हो


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगरौली जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अन्य राज्यों की सीमा पार आने-जाने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से हैल्थ स्क्रीनिंग की जाए। इसके बिना किसी को आने-जाने न दें। सिंगरौली में नए 20 प्रकरण आए हैं।


इंदौर में 145, भोपाल में 131 नए प्रकरण


जिला वार समीक्षा में पाया गया कि कोरोना के सर्वाधिक नए प्रकरण इंदौर में 145 मिले हैं। भोपाल में 131, जबलपुर में 63, खरगोन में 44, ग्वालियर में 26 तथा मुरैना में 24 नए मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन जिलों में विशेष सावधानी रखे जाने के निर्देश दिए।


सभी अनिवार्य रूप से लगाएं मास्क


जबलपुर जिले की समीक्षा में बताया गया कि गत सप्ताह की पॉजिटिविटी रेट 9.35 प्रतिशत है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लोगों में जागरूकता फैलाई जाए कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि अभी 60 से 70 प्रतिशत व्यक्ति ही मास्क लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएं, जो नहीं लगाए उसके विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई करें।


प्रदेश में कोरोना के 8715 एक्टिव केसेज


एसीएस हैल्थ श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 734 नए मरीज आए हैं, 719 स्वस्थ होकर घर गए हैं तथा 16 मृत्यु हैं। इस प्रकार कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8715 है। तुलनात्मक रूप से मध्यप्रदेश देश में एक्टिव प्रकरणों के हिसाब से 16वें स्थान पर है।


Festivals like Ganesh Utsav, Janmashtami, Moharram etc. will not be celebrated in public.

 ---

 Independence Day will be celebrated in a limited way

 ---

 "Home Isolation" will be given a boost

 ---

 The Chief Minister of Madhya Pradesh reviewed the status and arrangements of Kovid-19 in the state through video conference.

 ---

 Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that the upcoming Ganesh festival, Moharram, Janmashtami etc. festivals will not be celebrated in public in view of Kovid infection in the state.  Ganesh idols will not be able to be installed in public and processions and refreshments will not be taken out on Janmashtami and Moharram.  Chief Minister Shri Chouhan has asked the people of the state to celebrate these festivals at home.  No more than 5 persons gather at the places of worship at once.  This time Independence Day will also be celebrated in a limited way.  A crowd will not be allowed to gather anywhere.


 Chief Minister Shri Chouhan said that 'Home isolation' should be encouraged by people without symptoms who want to stay at home voluntarily and who have adequate arrangements at home.  During 'home isolation', regular treatment and monitoring should be well arranged.  At present, 42 persons have been placed in 'Home isolation' in Bhopal.


 In the video conference, Home Minister Dr. Narottam Mishra, Medical Education Minister Mr. Vishwas Sarang, Health Minister Dr. Prabhuram Chaudhary, Urban Development and Housing Minister Mr. Bhupendra Singh, Chief Secretary Mr. Iqbal Singh Bains, Additional Chief Secretary Health Mr. Mohammad Suleman and other officials  Participated.


 Recovery rate increased, death rate decreased


 Chief Minister Shri Chouhan said that the recovery rate in the state is continuously increasing and the death rate is coming down, which is a good sign.  The recovery rate of the state has been increased to 74.1 percent and the death rate has been reduced to 2.52 percent.


 No cross border health screening


 During the review of Singrauli district, Chief Minister Shri Chouhan directed that health screening should be done compulsorily for persons coming and crossing the border of other states.  Do not let anyone come and go without it.  New 20 episodes have arrived in Singrauli.


 145 in Indore, 131 new cases in Bhopal


 District-wise review found that 145 new cases of corona were found in Indore.  131 new patients have been found in Bhopal, 63 in Jabalpur, 44 in Khargone, 26 in Gwalior and 24 in Morena.  Chief Minister Shri Chouhan directed to take special care in these districts.


 All must be applied masks


 The Jabalpur district review stated that the positivity rate for the previous week is 9.35 percent.  On this, Chief Minister Shri Chouhan expressed concern that instructions should be spread among the people that all must use masks and social distancing.  Collector said that only 60 to 70 percent of the people are applying masks.  The Chief Minister directed that 100 per cent of the people put on masks, take action against those who do not apply.


 Corona's 8715 active cases in the state


 ACS Health Mr. Mohammad Suleman said that 734 new corona patients have arrived in the state, 719 have gone home and 16 have died.  Thus, the number of active patients of Corona is 8715.  In comparison, Madhya Pradesh ranks 16th in terms of active cases in the country.