सत्र 2019 विश्वविद्यालयीन परीक्षा के संचालन व्यवस्था हेतु आदेश


प्रदेश के 1406 महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के लगभग 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा पद्धति से निवास में ही रहकर उत्तर पुस्तिका लिखकर निकट के उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र में जमा करने के निर्देश जारी  किए गए हैं।

राज्य शासन के निर्णयानुसार प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालय/अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय/निजी अशासकीय महाविद्यालयों के साथ ही प्रदेश के समस्त शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं शासकीय हाई स्कूल को भी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र बनाये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ओपन बुक परीक्षा पद्धति से आयोजित परीक्षाएं माह सितम्बर, 2020 में आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में जिले के प्राचार्य, शासकीय अग्रणी महाविद्यालय होंगे।