बड़ी खबर मध्यप्रदेश में शासकीय नौकरी अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए-शिवराज सिंह चौहान
www.newsjobmp.com--शिवराज ने कहा- हम चाहते हैं कि सरकारी नौकरियां केवल राज्य के युवाओं को दी जाएं मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा निर्णय किया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में अब सरकारी नौकरियां सिर्फ राज्य के युवाओं को ही दी जाएंगी । इसके लिए आवेदन सिर्फ यहां के निवासी ही कर पाएंगे । शिवराज ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी कानून बनाया जा रहा है । सीएम ने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश के संसाधन केवल मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए होंगे । अब तक मध्य प्रदेश सरकार की भर्ती के लिए पूरे देश से आवेदन मांगे जाते थे । इसमें कोई बंदिश नहीं थी , नौकरियों के देशभर से कोई भी आवेदन कर सकता था । हाल में जेल प्रहरी भर्ती का विज्ञापन भी ऑल इंडिया लेवल पर निकाला गया था । इसे लेकर मध्य प्रदेश के युवाओं ने काफी विरोध भी किया था ।
शिवराज सिंह ने क्या कहा वीडियो में देखने के लिए नीचे क्लिक करें हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी इस बात की घोषणा की थी लेकिन कांग्रेसी इस नीति को लागू नहीं कर पाए वहीं उप चुनाव को देखते हुए प्रदेश के युवाओं को साधने के लिए शिवराज सिंह चौहान यह कदम उठाने जा रहे हैं
मध्यप्रदेश के युवाओं का भविष्य ‘बेरोजगारी भत्ते’ की बैसाखी पर टिका रहे यह हमारा लक्ष्य ना कभी था और ना ही है। जो यहाँ का मूल निवासी है वही शासकीय नौकरियों में आकर प्रदेश का भविष्य संवारे यही मेरा सपना है। मेरे बच्चों, खूब पढ़ो और फिर सरकार में शामिल होकर प्रदेश का भविष्य गढ़ो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2020
मप्र में सरकारी नौकरियां अब प्रदेश के नौजवानों को ही दी जाएंगी। मप्र सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इस संबंध में जल्द ही कानून बनाने का फैसला किया है।@BJP4India @BJP4MP
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 18, 2020