मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने एवं शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णय

मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने एवं शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णय



नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश लीड ले
6 वीं कक्षा से ही प्रारंभ करें व्यवसायिक शिक्षा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति देश में शिक्षा के क्षेत्र में  मील का पत्थर साबित होगी। इसके  क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश लीड ले। इसके सभी प्रावधानों पर राज्य की परिस्थितियों के अनुसार तत्परता के साथ अमल किया जाए। विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान न देकर उनका कौशल विकसित करने के लिए प्रदेश में कक्षा छठवीं से ही व्यवसायिक शिक्षा दिए जाने के प्रावधान को जल्द से जल्द लागू किया जायेगा। स्कूली पाठ्यक्रम में संगीत दर्शन कला नृत्य के साथ ही योग का भी समावेश किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा विभाग की गतिविधियों तथा नई शिक्षा नीति के संबंध में प्रदेश में की जाने वाली कार्रवाईयों संबंधी बैठक ले रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री इन्दर सिंह परमार शाजापुर से शामिल हुए। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव, उप सचिव श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव एवं श्री प्रमोद सिंह, श्री के.के. द्विवेदी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को तत्परता के साथ लागू करने के लिए शिक्षा मंत्री एक टीम गठित करें जो इस संबंध में कार्रवाई के लिए रूपरेखा बनाए। प्रदेश में विशेष रूप से व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाना है, जिससे बच्चा शुरू से ही अपने क्षेत्र में दक्षता हासिल कर ले तथा उसे भावी जीवन में एक अच्छी आजीविका प्राप्त हो सके।

कर्मयोग एवं नैतिक शिक्षा का समावेश


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूली पाठ्यक्रम में योग एवं नैतिक शिक्षा को विशेष महत्व दिया जाए। इसके साथ ही संगीत, दर्शन कला, नृत्य, आदि विषय भी पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे।

उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल विकसित किए जाएंगे


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में गांवों के क्लस्टर में उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल विकसित किए जाएंगे। इस संबंध में भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार के 10 हजार स्कूल विकसित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। 

 निजी स्कूल किसी विद्यार्थी का नाम नहीं काट सकेंगे


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के चलते निजी विद्यालय विद्यार्थियों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूल नहीं कर पाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे कि यदि कोई अभिभावक बच्चे की फीस नहीं चुका पा रहा है तो भी उसका नाम विद्यालय से किसी भी हालत में नहीं कटना चाहिए। कोरोना संकटकाल में  निजी विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार से कहा कि वे प्रदेश के स्कूल संचालकों एवं अभिभावकों से बातचीत कर हल निकाले।

कोविड-19 में डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था


प्रदेश में कोविड-19 काल में डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए भी डिजिटल शिक्षा प्रारंभ होगी जो उन्हें प्रत्येक सप्ताह 3 दिन दी जाएगी तथा प्रतिदिन 30 मिनट का समय निर्धारित होगा। इसके अलावा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में सप्ताह में 5 दिन तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में सप्ताह में 6 दिन डिजिटल शिक्षा दी जाएगी। 

लैपटॉप वितरण के लिए रूपरेखा बनाएं


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश में 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण के लिए रूपरेखा बनाई जाए। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने बताया कि इस कार्य में लगभग 40 करोड़ की राशि खर्च होगी।

328 शाला भवनों का होगा लोकार्पण


प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने बताया कि प्रदेश में 328 स्कूल भवन पूर्ण हो गए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि इनके लोकार्पण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों आदि के माध्यम से लोकार्पण कराए जाने की रूपरेखा बनाई जाए।

गांवों में टीवी के माध्यम से शिक्षा


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संकटकाल में गांवों में टीवी के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री पहुंचाने एवं शिक्षा देने की व्यवस्था की जाए। इससे विद्यार्थी अपने घर बैठे ही टीवी पर शैक्षणिक सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री निर्देश दिए कि इस कार्य को अभियान के रूप में जन सहयोग से किया जाए। ग्राम पंचायत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।

स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने जानकारी दी कि 10वीं परिणाम में इस वर्ष सुधार हुआ है जबकि कोरोना संक्रमण की वजह 12वीं के परिणाम में मामूली गिरावट आई है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान 'अब पढ़ाई नहीं रूकेगी' की थीम पर विभाग द्वारा किये गये नवाचारों जैसे रेडियो स्कूल कार्यक्रम, डिजिटल लर्निंग एनहांमेंट कार्यक्रम, टीवी/केबल प्रसारण, वर्कबुक एवं पाठ्य पुस्तक वितरण, शिक्षक छात्र संवाद, लॉकडाउन का अनुभव साझा करने वाली बहुभाषायी लॉकडाउन प्रतियोगिता, हमारा घर-हमारा विद्यालय प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।

शिक्षक प्रशिक्षण


प्रमुख सचिव श्रीमती शमी ने शिक्षक के प्रशिक्षण के लिये सीएम राईज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा बच्चों से घर-घर सम्पर्क कर पाठ्य पुस्तकों एवं दक्षता उन्नयन की वर्क बुक्स का वितरण किया गया। राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा फेस बुक लाइव के माध्यम से संभाग, जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं पालकों से सीधा संवाद किया गया।

सीएम राइज-शिक्षक प्रशिक्षण


सीएम राइज कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों के व्यवसायिक उन्नयन एवं कौशल विकास के लिये कुल 15 लाख कोर्स पूर्ण किये गये हैं। जिनमें 3 लाख 50 हजार यूजर्स ने लगभग 18 लाख घंटे प्रशिक्षण लिया। राजस्थान और हरियाण सरकार द्वारा भी सीएम राइज के कोर्स का अनुसरण किया जा रहा है। दस हजार शिक्षकों को आनन्दम संस्थान में 'अलोहा हैप्पीनेस' कार्यक्रम के तहत 'खुशहाल और सन्तुष्ट जीवन' के तहत प्रशिक्षित किया गया। ब्रिटिश काउंसिल के साथ 6वीं से 12वीं कक्षा के 7 हजार अंग्रेजी भाषा शिक्षकों को मूक (एमओओसी) कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया।

कैरियर पोर्टल


विद्यार्थियों के कैरियर काउंसिलिंग के लिये यूनीसेफ के सहयोग से 'एमपी एस्पायर पोर्टल' तैयार किया गया है जिसमें 550 से अधिक कैरियर एवं 1150 से अधिक परीक्षाओं एवं व्यवसायिक कोर्स तथा 1120 से अधिक छात्रवृत्ति की जानकारी दी जाती है। इससे अभी तक लगभग 2 लाख विद्यार्थियों ने जानकारी ली है।

उमंग हेल्पलाइन


यूएनएफपीए के सहयोग से जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत उमंग हेल्पलाइन नम्बर 14425 क्रियान्वित किया जा रहा है। इसमें कोविड-19 के दौरान किशोरों के लिये मनो सामाजिक काउसिलिंग की जा रही है। इसमें प्रशिक्षित काउंसलर द्वारा सुबह 8 से रात 8 तक विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया जाता है।


Madhya Pradesh takes lead in implementation of new education policy
 Start business education from 6th grade itself
 Chief Minister Shri Chouhan took a meeting in the context of new education policy through video conferencing.
 
 Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan has said that the new education policy announced by the Center will prove to be a milestone in the field of education in the country.  Madhya Pradesh should take the lead in its implementation.  All its provisions should be implemented with urgency according to the circumstances of the state.  The provision of imparting vocational education from class VI to the state will be implemented as soon as possible to develop their skills by not only giving students knowledge of books.  Yoga will also be included in the school curriculum along with music, dance, dance and music.

 Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan was taking a meeting from Viva Hospital today through video conferencing regarding the activities of the Education Department in the state and the actions to be taken in the state in relation to the new education policy.  Minister of State for School Education Independent Charge Shri Inder Singh Parmar joined Shajapur in the video conferencing.  Commissioner Public Education Mrs. Jayashree Kiyawat, Commissioner State Education Center Mr. Lokesh Kumar Jatav, Deputy Secretaries Mrs. Anubha Shrivastava and Mr. Pramod Singh, Mr. K.K.  Dwivedi was present.

 Education minister set up team

 Chief Minister Shri Chouhan said that to implement the provisions of the new education policy in Madhya Pradesh with promptness, the Education Minister should set up a team which should prepare a framework for action in this regard.  In particular, vocational education and skill development are to be promoted in the state, so that the child acquires skills in his field from the beginning and he can get a good livelihood in future life.

 Inclusion of Karmayoga and moral education

 Chief Minister Shri Chouhan said that special importance should be given to Yoga and moral education in school curriculum under the new education policy.  Along with this, subjects like music, philosophy, dance, etc. will also be part of the syllabus.

 High quality schools will be developed

 Chief Minister Shri Chouhan said that high quality schools will be developed in clusters of large number of villages in the state.  Action should also be taken in this regard.  Principal Secretary School Education informed that a plan is being made to develop 10,000 such schools in the state.

  Private schools will not be able to cut off a student's name

 Chief Minister Shri Chouhan said that private schools will not be able to charge students other than tuition fees due to Corona crisis.  He directed that the education department should ensure that even if a parent is not able to pay the fees of the child, his name should not be removed from the school under any circumstances.  In order to solve the problems of private schools during the Corona crisis, Chief Minister Chouhan asked School Education Minister Shri Inder Singh Parmar that they should resolve the matter by talking to the school operators and parents of the state.

 Digital education system in Kovid-19

 Regarding the provision of digital education in Kovid-19 period in the state, the Chief Minister said that digital education will also start for the students of pre-primary in the state, which will be given to them 3 days every week and 30 minutes daily will be fixed.  Apart from this, digital education will be imparted 5 days a week in classes 1 to 8 and 6 days a week in high school and higher secondary school.

 Design laptop distribution

 Chief Minister Shri Chouhan instructed the Education Department that a framework should be chalked out for distribution of laptops to students who have performed excellently in class 12 in the state.  Principal Secretary School Education informed that an amount of about 40 crores will be spent in this work.

 328 school buildings will be inaugurated

 Principal Secretary School Education informed that 328 school buildings have been completed in the state.  In this regard, Chief Minister Shri Chouhan directed that a roadmap should be made for his release through local public representatives, MLAs, MPs etc.

 Education through TV in villages

 Chief Minister Shri Chouhan instructed that arrangements should be made to provide educational material and education through TV in villages during Corona crisis.  With this, students will be able to get educational material on TV right from their home.  The Chief Minister directed that this work should be done with public support as a campaign.  Gram Panchayats make necessary arrangements.

 School Education Department Principal Secretary Smt. Rashmi Arun Shami informed that the 10th result has improved this year, while the result of Corona infection has declined marginally in the 12th result.  She shared innovations made by the department on the theme of 'no longer stop learning' during the Corona transition, such as radio school programs, digital learning enhancement programs, TV / cable broadcasts, workbooks and textbook distribution, teacher-student dialogue, lockdown experiences  The Multilingual Lockdown Competition, Our Home-Our School detailed the competition.

 Teacher training

 Principal Secretary Smt. Shami gave detailed information about CM Rise Digital Teacher Training for teacher training.  He informed that the teachers distributed door-to-door contact with the children and the text books and work books to upgrade the skills.  State level officers directly interacted with officers, students and parents of division, district and block level through Face Book Live.

 CM Rise-Teacher Training

 Under CM Rise program, a total of 15 lakh courses have been completed for professional upgradation and skill development of teachers through teacher training.  In which 3 lakh 50 thousand users took nearly 18 lakh hours of training.  The CM Rise course is also being followed by Rajasthan and Haryana Government.  Ten thousand teachers were trained under the 'Aloha Happiness' program at Anandam Sansthan for 'happy and happy life'.  With the British Council, 7 thousand English language teachers from 6th to 12th grade were imparted training of silent (MOOC) course.

 Career portal

 For the career counseling of students, 'MP Aspire Portal' has been prepared in collaboration with UNICEF, which provides information on more than 550 careers and more than 1150 examinations and professional courses and more than 1120 scholarships.  About 2 lakh students have taken information from this so far.

 Umang Helpline

 Umang helpline number 14425 is being implemented under the Life Skills Program in collaboration with UNFPA.  In this, psycho social counseling is being done for teenagers during Kovid-19.  In this, the problem of students is solved from 8 to 8 in the morning by trained counselor.