मध्यप्रदेश जूनियर सेल्समैन भर्ती में चयनित उम्मीदवारों ने किया दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की मांग
www.newsjobmp.com--जूनियर सेल्समैन चयनित उम्मीदवारों का कहना भर्ती में दस्तावेज़ सत्यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा 4 मई से प्रक्रिया कराने के निर्देश सभी जिलों के सहकारिता बैंकों में दिए गए थे। मगर लॉकडाउन होने के कारण 2 मई को भोपाल से जारी आदेश क्रमांक /साख/सी.बी-2/2020/1599 ....... द्वारा आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह भर्ती प्रदेश में कुल 3629 पदों पर सहकारी राशन दुकानों में राशन वितरण हेतु होनी थी। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण सभी जिलों में सहकारी राशन दुकानों पर सेल्समैन की नियुक्ति रोक दी गई है।
एमपी ऑनलाइन के द्वारा 20 मार्च 2020 को सेल्समैन की सिलेक्शन लिस्ट और मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। इसलिए सभी अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के फेसबुक पेज तथा ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री के पोस्ट में कमेंट बॉक्स पर जाकर कमेंट कर मांग करते नजर आ रहे हैं।। उम्मीदवारों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के शर्तों के साथ हर जिले में जूनियर सेल्समैन भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रकिया शुरू करवाई जाए ।
#कनिष्ठ_संविदा_विक्रेताओं_का_सत्यापन_शुरू_करो#कनिष्ठ_संविदा_विक्रेताओं_का_सत्यापन_शुरू_करो@GSRajput_18 @DrGovindSLahar @JM_Scindia @CMMadhyaPradesh @cooperativedept @OfficeOfKNath @INCMP @BJP4MP @JansamparkMP @foodsuppliesmp @OfficeofSSC @jitupatwari @ChouhanShivraj h pic.twitter.com/U7i5aTQZxp— बलराम विश्वकर्मा 🗨 (@MrBalramv) May 11, 2020
#कनिष्ठ_संविदा_विक्रेताओं_का_सत्यापन_शुरू_करो#कनिष्ठ_संविदा_विक्रेताओं_का_सत्यापन_शुरू_करो#कनिष्ठ_संविदा_विक्रेताओं_का_सत्यापन_शुरू_करो#कनिष्ठ_संविदा_विक्रेताओं_का_सत्यापन_शुरू_करो— Sandeep Sarathe (@sandeepsarathe9) May 12, 2020