newsjobmp.com__उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड , मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा , 2018 तथा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा माध्यमिक शिक्षकों के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पति हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है । मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा ( शैक्षणिक संवर्ग ) , सेवा शर्तों एवं भर्ती नियम , 2018 और इस नियम में समय - समय पर किये गये संशोधनों के अनुसरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण , नियम , निर्देश , प्रक्रिया , रिक्तियां , आरक्षण , अर्हता आदि समस्त विवरण एम . पी . ऑनलाईन पोर्टल पर दिनांक 10 जनवरी 2020 से उपलब्ध रहेगा|
नियोजन की प्रक्रिया
चयनित उम्मीदवार को अपना प्रोफ़ाइल पंजीयन करना होगा, काउंसलिंग प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
1.पंजीयन – आवेदक को रोल नंबर, जन्मतिथि एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपना पंजीयन करना होगा।
2.डॉक्यूमेंट अपलोडिंग - प्रोफ़ाइल लॉगिन करने के उपरांत आवेदक को पहले से भरी गई पृविष्टि अनुसार डाक्यूमेंट अपलोड / नवीन पृविष्टि करना होगा।
3.च्वाइस फिलिंग - आवेदक एमपीऑनलाइन के माध्यम से विषयवार, जिलावार स्कूलों की प्राथमिकता क्रम दर्ज़ कर शुल्क भुगतान करने पर च्वाइस लॉकहो जावेगा। च्वाइस में संशोधन च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि तक की जा सकेगी।
4.चयन सूची का प्रदर्शन
5.अभिलेख सत्यापन एवं रिपोर्टिंग – जिला सहायक आयुक्त स्तर पर चयनित आवेदकों के अभिलेखों (मूल प्रमाण पत्रो) का सत्यापन उसी जिले में किया जावेगा, जिस जिले के लिये आवेदक का चयन हुआ है। अभिलेखों के सत्यापन उपरांत ही चयनित आवेदकों द्वारा रिपोर्टिंग की जा सकेगी।
6.प्रथम चरण के उपरांत रिक्तियां उपलब्ध /शेष रहने पर अगले चरण की काउंसलिंग की जावेग