मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती की फर्जी रूलबुक वायरल

www.newsjobmp.com--कल शाम के समय से व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती की रूलबुक वायरल हो रही है,जिसे देखकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के मन में उमंग जाग गई लेकिन उनकी यह उमंग ज्यादा देर ना टिक सकी क्योंकि वह रूलबुक पूर्णता फर्जी थी,इसको किसी ने एडिट करके तारीख को चेंज कर दिया है जब रूलबुक का विश्लेषण किया गया तो यह रूल बुक 2017 की निकली वायरल होने वाली फर्जी रूलबुक में पदों का जो विवरण दिया गया है यह 2017 का है |
वर्तमान समय में पुलिस विभाग में लगभग 50,000 पद की आवश्यकता है लेकिन वर्तमान सरकार एमपीपीएससी, शिक्षक भर्ती वर्ग 3, पुलिस भर्ती, एवं अन्य विभागों पर भर्तियां कराने से बच रही है,विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है, इस तरह की फर्जी रूलबुक जारी होना बिल्कुल गैरकानूनी एवं अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन कहीं ना कहीं युवाओं की इन हरकतों का कारण सरकार भी होती है, चारों तरफ बेरोजगार युवा हताश हो रहे हैं भर्ती ना होने के कारण हो सकता है किसी हताश व्यक्ति ने इस प्रकार सरकार को संदेश देने का प्रयास किया हो|
कमलनाथ सरकार इन बेरोजगार युवाओं की तरफ ध्यान दें ताकि ऐसा और कोई करने को मजबूर ना हो