NVS Navodaya Vidyalaya Samiti Bhopal
www.Newsjobmp.com
Important Dates
Last date 10.06.19
Document verification Date
PGT - 17.06.19
TGT- 18.06.19
Vocational teacher-18.06.19
PET-18.06.19
Librarian- 18.06.19
Music teacher- 18.06.19
Arts teacher-18.06.19
Selected candidate list
June 3rd week
नवोदय विद्यालय समिति संविदा आधार पर शिक्षकों की भर्ती
newsjobmp.com-नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 हेतु रिक्त विभिन्न शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत डाक एवं स्वयं अभ्यार्थी द्वारा संबंधित विद्यालयों में आमंत्रित किए जाते हैं| अपने क्षेत्रीय नवोदय विद्यालय की जानकारी के लिए क्षेत्रीय विद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें| चयन का आधार साक्षात्कार ना होकर शैक्षणिक /सह- शैक्षणिक, व्यावसायिक योग्यता एवं संबंधित विषय में अनुभव के आधार पर प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट होगी चयनित उम्मीदवार की अस्थाई मेरिट सूची विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी|
विद्यालय स्तर पर अभिलेखों की जांच अभ्यार्थी की स्वयं उपस्थिति में संबंधित विद्यालय में दिनांक 17-06-2019 को पीजीटी एवं दिनांक 18-06-2019 को टीजीटी ,वोकेशनल शिक्षक एवं विविध श्रेणी शिक्षक की होगी
चयनित उम्मीदवार की अंतिम सूची संबंधित जवाहर विद्यालय की वेबसाइट पर जून के तृतीय सप्ताह में उपलब्ध होगी