MP Police Constable Free Online Test Series

MP Police Constable Free Online Test Series
Madhya Pradesh Police Constable 
Free Online Test Series 
www.newsjobmp.com

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के सभी परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षा हेतु बहुत-बहुत शुभकामनाएं
टेस्ट सीरीज को अब बंद कर दिया गया है अपने स्तर पर पढ़ाई जारी रखें













मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती तैयारी हेतु फ्री ऑनलाइन टेस्ट प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 के बीच चलेगा
टेस्ट में सिलेबस के अनुसार 100 प्रश्न रहेंगे जिसके लिए 2 घंटे (10 से 12 बजे तक) का समय रहेगा 
अगर कोई निर्धारित समय के बाद भी टेस्ट देना चाहता है तो भी टेस्ट दे सकता है लेकिन निर्धारित समय 10:00 से 12:00 बजे के बीच टेस्ट को सबमिट करने वाले अभ्यर्थियों को ही रैंक में शामिल किया जाएगा 
टेस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु +917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं


टेस्ट से संबंधित आवश्यक जानकारियां

1.टेस्ट देने के लिए आपको गूगल क्रोम में लिंक ओपन करना है लिंक आपको टेस्ट के दिन newsjobmp.com के होमपेज या इसी लिंक पर टेस्ट के लिंक उपलब्ध हो जाएगी या व्हाट्सएप नंबर 7247520304 पर MP Test मैसेज करके लिंक प्राप्त कर सकते हैं

2. लिंक ओपन होने के बाद यदि आपके मोबाइल में लॉगिन का ऑप्शन मांग रहा है तब में जीमेल आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें यदि आप पहले से अपने मोबाइल में लॉगिन किए हुए हैं तो आपको लॉगिन का ऑप्शन नहीं दिखेगा सीधा पेपर दिखने लगेगा

3.टेस्ट में अपनी सामान्य जानकारियां भर के नेक्स्ट करें नेक्स्ट के बाद टेस्ट चालू हो जाएगा टेस्ट पूरा होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक जरूर करें अन्यथा आपका टेस्ट सबमिट नहीं होगा

4.टेस्ट समाप्त होने के बाद के सही उत्तर एवं अपने प्राप्त नम्बर पता करने के लिए View score पर क्लिक करके देख सकते हैं
प्रश्नों के सही उत्तर टेस्ट खत्म होने के बाद देख सकते हैं यदि टेस्ट के किसी प्रश्न का उत्तर गलत है तो टेस्ट खत्म होने के बाद आप दिए गए व्हाट्सएप नंबर या जीमेल आईडी पर प्रमाणिक उत्तर के साथ भेज सकते हैं

5.टेस्ट पूर्णता निशुल्क है टेस्ट के किसी भी परीक्षार्थी से कभी कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे

6. आप सभी का सहयोग ही आप सभी की तैयारी मैं मददगार साबित होगा
 
7.newsjobmp.com एवं हमारे अन्य सहयोगी सदस्यों द्वारा आगामी समय और बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मध्य प्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रदेश के युवाओं को निशुल्क तैयारी उपलब्ध हो सके
टेस्ट पूरी ईमानदारी के साथ दें क्योंकि इसमें हम लोगों का या किसी का कुछ नहीं जाएगा आप अपने आप को ही धोखा देंगे
स्टेटस में मिशन Police,PSC....आदि का प्रदर्शन करने वाले केवल प्रदर्शन करते हैं मेहनत नहीं... लक्ष्य और सपने दुनिया को बताने से पूरे नहीं होते मेहनत अपनी,सपने अपने... प्रदर्शन किस बात का (www.newsjobmp.com)
अधिक गर्जना करने वाले बादल कम बारिश करते हैं....