एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती,996 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी:SBI Bank SCO Bharti 2025 Online Form:

SBI Bank SCO Bharti 2025-भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों के लिए 996 पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है,इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 दिसम्बर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025|उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा|

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर,996 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी:SBI Bank SCO Bharti 2025 Online Form:

SBI Bank SCO Bharti Online Form,Notification And Other More Detail|एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-SBI Bank SCO Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 02 दिसम्बर से शुरू हो चुके हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC-₹750
  • SC/ST,Pwd- निशुल्क (फ्री)

5.आयु सीमा-SBI Bank SCO Age Limit 

  • एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • SRM के लिए आयु 26 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-SBI Bank SCO Vacancy Qualification 

  • SRM/RM-किसी भी विषय से स्नातक पास होना चाहिए एवं संबंधित कार्य का अनुभव अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें|
  • CRE- किसी भी विषय से स्नातक पास होना चाहिए एवं ड्राइविंग लाइसेंस

7.पदों का विवरण

  • VP Wealth (SRM): 506 पद 
  • AVP Wealth (RM): 206 पद 
  • Customer Relationship Executive (CRE): 284 पद

8.आवेदन एवं नोटिफिकेशन