MP Abkari Constable Bharti Result 2025:कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 12वीं पास के आधार पर 253 पदों के लिए सितंबर में परीक्षा आयोजित की गई थी|इस परीक्षा में लगभग 2 लाख 40 हजार उम्मीदवार ने आवेदन किए थे अब परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है|
MP Abkari Constable Bharti Result 2025|मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक रिजल्ट जानिए कब आएगा और कैसे डाउनलोड करें
MPESB द्वारा एमपी आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 09 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी, रिजल्ट बनकर लगभग तैयार हो चुका है,जो बहुत जल्दी ही इस महीने जनवरी-फरवरी 2026 में जारी कर दिया जाएगा|आबकारी विभाग आरक्षक परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आगे दिए गई तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे|
- MP Abkari Constable Result 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में आवेदन क्रमांक भरें|
- दूसरे विकल्प में अभ्यर्थी की जन्मतिथि दर्ज करें|
- फिर माता के नाम के अक्षर एवं परीक्षार्थी के आधार कार्ड अंक का विवरण भरें |
- अंत में अपने विषय का चयन करें एवं कैप्चर कोड भरें फिर सर्च पर क्लिक करें और एमपी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम डाउनलोड करें|
आबकारी विभाग आरक्षक रिजल्ट से संबंधित विवरण|MP Abkari Vibhag Result 2025 Related Detail
- ऑनलाइन आवेदन-फरवरी 2025
- परीक्षा तिथि-09 से 21 सितंबर 2025 तक
- प्रश्नों पर आपत्तियां-25 सितंबर 2025 तक
- योग्यता स्तर- कक्षा 12वीं पास|
- परीक्षा एजेंसी- कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
- पदों की संख्या-253 (newsjobmp)
- आवेदकों की संख्या-2 लाख 40 हजार (UR-26671, 2.EWS-17758, 3.OBC-87010, 4.SC-45953, 5.ST-62691)
- परीक्षा परिणाम- जल्दी ही जनवरी-फरवरी 2026 में
- नियुक्ति- मध्यप्रदेश आबकारी विभाग
संबंधित अन्य जानकारियां

