Railway NTPC UG Level Bharti 2025-रेलवे एनटीपीसी स्नातक स्तर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 5810 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2025 से शुरू है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 तक है|
Railway NTPC UG Level Bharti 2025 More Detail|रेलवे एनटीपीसी स्नातक स्तर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-Railway NTPC UG Level Bharti 2025
2.आवेदन शुरू-रेलवे एनटीपीसी स्नातक स्तर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-रेलवे एनटीपीसी स्नातक स्तर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20-11-2025 तक निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-₹500
- सभी वर्गों की महिलाओं एवं SC/ST,PH-₹250
- परीक्षा के बाद UR,EWS/OBC-₹400 एवं महिला,SC/ST,PH-₹250 आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा|
5.आयु सीमा-
- एमपी रेलवे एनटीपीसी स्नातक स्तर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-Railway NTPC UG Level Vacancy Qualification
- किसी भी विषय से स्नातक (ग्रेजुएशन) पास|
7.पदों का विवरण
- गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3,416
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 921
- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 638
- स्टेशन मास्टर: 615
- चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर: 161
- ट्रैफिक असिस्टेंट: 59
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here (Hindi)
- नोटिफिकेशन (English)
- ऑनलाइन आवेदन यहां से करें (21 अक्टूबर शाम से शुरू)