मध्यप्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट रिजल्ट डाउनलोड करें|MPESB MP PAT Result 2025 Download
कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा मध्यप्रदेश के 11 परीक्षा शहरों भोपाल, इंदौर,जबलपुर,खण्डवा,नीमच,रतलाम,रीवा, सागर, सीधी,सतना एवं उज्जैन में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT)-2025 (ऑनलाईन) का आयोजन किया गया था।
इस परीक्षा के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालयों में बी.एससी. (आनर्स) (कृषि), बी.एससी. (आनर्स) (उद्यानिकी), बी.एससी. (आनर्स) (वानिकी) एवं बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जायेगा।
- MP PAT Result 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में आवेदन क्रमांक भरें|
- दूसरे विकल्प में अभ्यर्थी की जन्मतिथि दर्ज करें|
- फिर माता के नाम के अक्षर एवं परीक्षार्थी के आधार कार्ड अंक का विवरण भरें |
- अंत में कैप्चर कोड भरें फिर सर्च पर क्लिक करें एवं एमपी पीएटी परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें|
- रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- अंकों का विवरण यहां से डाउनलोड करें Download Click Here (B.sc)
- अंकों का विवरण यहां से डाउनलोड करें Download Click Here (B.Tech.)
MP PAT Topper List 2025
B.Tech.
B.Sc