रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 434 पदों के लिए आवेदन,Railway Paramedical Bharti Online Form 2025

Railway Paramedical Bharti 2025-रेलवे पैरामेडिकल भर्ती  प्रक्रिया के अंतर्गत 434 पदों पर नौकरी निकली गई है|इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों 09 अगस्त से 08 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

Railway Paramedical Bharti 2025 More Detail|रेलवे पैरामेडिकल भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-Railway Paramedical Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-रेलवे पैरामेडिकल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 अगस्त से शुरू हो चुके हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- रेलवे पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 08 सितंबर 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC-₹500
  • SC/ST-₹250

5.आयु सीमा-

  • रेलवे पैरामेडिकल भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • फार्मासिस्ट के लिए 20 से 35 एवं नर्सिंग पदों के लिए आयु 20 से 40 वर्ष होना|
6.सैलरी एवं पदों का विवरण
रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 434 पदों के लिए आवेदन,Railway Paramedical Bharti Online Form 2025

7.योग्यता-Railway Paramedical Qualification 

  • नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट: GNM/B.Sc नर्सिंग और इंडियन नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड नर्स और मिडवाइफ का सर्टिफिकेट।
  • फार्मासिस्ट: फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री (B.Pharma) और फार्मासिस्ट के रूप में रजिस्टर्ड होना।
  • हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-II: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc. (रसायन विज्ञान) और 1 साल का हेल्थ/सैनिटरी इंस्पेक्टर में डिप्लोमा।
  • लैब असिस्टेंट ग्रेड-II: कक्षा 12वीं (विज्ञान विषय से) और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DMLT) में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • डायलिसिस टेक्निशियन: B.Sc. के साथ हेमोडायलिसिस में डिप्लोमा।
  • ईसीजी टेक्निशियन: 10+2/विज्ञान में स्नातक के साथ ईसीजी लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी/कार्डियोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा।
  • रेडियोग्राफर (X-Ray टेक्निशियन): 10+2 (फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ) और रेडियोग्राफी/X-Ray टेक्निशियन/रेडियोडायग्नोसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा।
8.आवेदन एवं नोटिफिकेशन