मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती 09 सितंबर 2025 से प्रदेश के 13 जिलों में होगी आयोजित|MP Abkari Exam Date 2025
newsjobmp-एमपी कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आबकारी विभाग कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 09 सितंबर 2025 से आयोजित होगी,इसमें 253 पदों के लिए 2.40 अभ्यार्थियों ने आवेदन किए हैं|यह भर्ती कक्षा 12वीं पास के आधार पर निकली गई थी लेकिन इंजीनियरिंग,एमबीए,बीएड,डीएड जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं ने भी आवेदन किया है इस बार आबकारी आरक्षक भर्ती में 1 पदों के लिए लगभग 948 उम्मीदवारों में कंपटीशन है|
इसका एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश के जबलपुर,सागर,भोपाल,रीवा,इंदौर,उज्जैन,बालाघाट,खंडवा,नीमच ,ग्वालियर,रतलाम,सतना एवं सीधी के परीक्षा केन्द्रों पर 2 पालियों में आयोजित होना है|
एमपी आबकारी विभाग एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें|MP Abkari Admit Card 2025 Download
विशेष सूचना जिन्होने निर्धारित भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन नहीं किए हैं उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं है यानी ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते अधिक जानकारी आगे दी गई है|
- Akbari Vibhag Admit Card डाउनलोड करने हेतु आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- प्रथम विकल्प में आवेदन क्रमांक भरें|
- अब 02 विकल्प में परीक्षार्थी के जन्मतिथि का विवरण भरें|
- तीसरे विकल्प में आवेदक की माता एवं उम्मीदवार के आधार कार्ड का विवरण भरें|
- अंत में कैप्चर कोड दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें|
- मध्यप्रदेश आबकारी विभाग एडमिट कार्ड एवं अन्य जानकारियां यहां से डाउनलोड करें Click Here