MP Abkari Admit Card And Exam Date 2025,मध्यप्रदेश आबकारी एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि के संबंध में नवीन सूचना

MP Abkari Admit Card And Exam Date 2025-मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है,क्योंकि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आबकारी कांस्टेबल एग्जाम इस महिने आयोजित होने जा रहा है|पहले यह परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित होना थी,लेकिन परीक्षा केंद्र की उपलब्धता नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया था,अब इसकी परीक्षा 18 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक प्रारंभ करने की प्रक्रिया चल रही है|
MP Abkari Admit Card And Exam Date 2025,मध्यप्रदेश आबकारी एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि के संबंध में नवीन सूचना

MP Abkari Admit Card And Exam Date 2025|मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि से संबंधित विवरण|

newsjobmp-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आबकारी कांस्टेबल के 253 पदों पर ऑनलाइन एग्जाम इस माह आयोजित करने जा रहा है|इस परीक्षा के लिए लगभग 2.40 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं|परीक्षा में शामिल होने के लिए एमपी आबकारी आरक्षक एडमिट कार्ड 11 से 19 अगस्त 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे|उम्मीदवार आगे newsjobmp पर दी गई लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं|

मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती में 253 पदों के लिए 2.40 लाख आवेदन,एक पद पर 948 अभ्यर्थियों में कंपटीशन|MP Abkari Bharti Exam 2025

newsjobmp-एमपी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 1 पद पर लगभग 948 उम्मीदवारों में कंपटीशन है,यह एग्जाम 253 पदों के लिए हो रहा है,इसमें 2,40,083 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं|इस भर्ती में आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास के आधार पर हैं|लेकिन बेरोजगारी का आलम यह है की इसमें एमबीए,बीएड,डीएड,इंजीनियरिंग जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं ने भी आवेदन किया है|