MP Police Bharti Special Unit 2025: मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट,882 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Police Bharti Special Unit 2025-मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट के अंतर्गत 882 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई से 07 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं,भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Police Bharti Special Unit 2025: मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट,882 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Police Bharti Special Unit More Detail|मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Police Bharti Special Unit 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट के लिए आवेदन 18 जुलाई 2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) है|

Madhya Pradesh Police Special Unit Vacancy Bharti Form,Notification And Other Details|मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य विवरण 

1.आयु सीमा-

  • एमपी पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • आरक्षित वर्ग (OBC,SC/ST) के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित है|

2.योग्यता- 

  • योग्यता कक्षा 8वीं पास निर्धारित है,SC वर्ग के लिए योग्यता कक्षा 5वीं पास है|
  • आवेदक संबंधित विकासखंड ग्राम का मूल निवासी होना चाहिए|newsjobmp
  • आवेदक के दो से अधिक बच्चें नहीं होना चाहिए|
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए|
  • संबंधित क्षेत्र का 10 वर्ष से अधिक का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|

3.चयन प्रक्रिया- मध्य प्रदेश पुलिस स्पेशल यूनिट भर्ती में न्यूनतम योग्यता की मार्कशीट के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी|इस सूची में लगभग 2643 आवेदकों को शामिल किया जाएगा,मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी के लिए 70 अंकों की शारीरिक दक्षता (फिजिकल) एवं 30 अंकों का साक्षात्कार आयोजित होगा|इस प्रकार फाइनल चयन सूची शारीरिक दक्षता एवं इंटरव्यू के कुल 100 अंकों से जारी की जाएगी|इसमें उम्मीदवारों की कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी|

4.शारीरिक दक्षता (फिजिकल) का विवरण- एमपी पुलिस भर्ती स्पेशल यूनिट में 1600 मीटर की दौड़ होगी जिसे 10 मिनट में पूरा करना होगा अंकों एवं समय का विवरण इस प्रकार है|
  • 5 मिनट तक-70 अंक
  • 5.30 मिनट तक-65 अंक
  • 6.00 मिनट तक-60 अंक (newsjobmp)
  • 6.30 मिनट तक-50 अंक
  • 7.00 मिनट तक- 40 अंक
  • 8.00 मिनट तक-30 अंक
  • 9.00 मिनट तक-20 अंक
  • 10.00 मिनट तक-10 अंक
5.सैलरी-मध्यप्रदेश पुलिस स्पेशल यूनिट में चयनित उम्मीदवारों के लिए हर महिने ₹25,000 सैलरी निर्धारित है|



संबंधित अन्य जानकारियां