MP Atithi Vidwan Bharti ITI College Form 2025-मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत, सरकारी कॉलेजों में 705 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया,इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से 04 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं|उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के, केवल शैक्षणिक योग्यता प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा|
MP Atithi Vidwan Bharti ITI College More Detail|मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Atithi Vidwan Bharti ITI College Bharti 2025
2.आवेदन शुरू-एमपी अतिथि विद्वान भर्ती आईटीआई कॉलेज के लिए आवेदन 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती आईटीआई कॉलेज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 04-08-2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
4.आवेदन शुल्क-
- आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री हैं|
5.आयु सीमा-
- एमपी अतिथि विद्वान भर्ती आईटीआई कॉलेज आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होना चाहिए|
Madhya Pradesh Atithi Vidwan Vacancy ITI College Form Notification And Other Details
1.योग्यता-Atithi Vidwan ITI College Qualification
- विषय भर्ती के लिए संबंधित पद में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए|
- ट्रेड पदों के लिए कक्षा 10वीं/12वीं पास एवं संबंधित डिग्री-डिप्लोमा या आईटीआई होना चाहिए|
- अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
2.चयन प्रक्रिया-एमपी अतिथि विद्वान भर्ती आईटीआई कॉलेज के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा अंकों का निर्धारण निम्न प्रकार से रहेगा|
- शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता- अधिकतम 70 अंक|
- उच्चतर योग्यता-10 अंक|
- अनुभव- एक वर्ष के 4 अंक अधिकतम 20 अंक|
मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती आवेदन कैसे करें? MP Atithi Vidwan Bharti ITI College Online Form 2025
- सबसे पहले ऊपर newsjobmp पर दी गई लिंक से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें|
- रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त आईडी पासवर्ड से प्रोफाइल लॉगिन करें|
- 1-आवेदक अपना Basic Details भरे
- 2-फोटो और साइन अपलोड करे
- 3- Qualification Details भरे
- 4-Instructor Training (ATI/CTI/ITW) भरे
- 5- यदि अनुभव है तो उसकी जानकारी भरे
- 6- अपना प्रोफाइल लॉक करे
- 7-चॉइस भरे और लॉक करे
- 8-आवेदन प्रिंट करे
- 9.आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन की पोर्टल से जनरेटेड प्रति एवं संबंधित दस्तावेज किसी भी शासकीय आईटीआई में निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर सत्यापित कराने होंगे।