मध्यप्रदेश 5वीं रिजल्ट 92.70 प्रतिशत एवं 8वीं रिजल्ट 90.02 प्रतिशत रहा,लड़कियों ने मारी बाजी|MP Board Result 2025 Class 5th-8th
इस वर्ष 5वी रिजल्ट 92.70% एवं 8वीं का रिजल्ट 90.02% रहा,पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 02-03 प्रतिशत परिणाम अधिक रहता|दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाजी है 5वीं में 94.12 प्रतिशत छात्राएं पास है,जबकि छात्रों के पास होने का प्रतिशत 91.38 रहा। इसी तरह कक्षा 8वीं में 91.72 प्रतिशत लड़कियां एवं 88.41 प्रतिशत लड़के पास है|जो विद्यार्थी असफल हुए हैं इन सभी के लिए जल्द ही फिर से परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा परिणाम में जो विद्यार्थी जिस विषय में असफल हुए हैं उन्हें केवल उसी विषय की फिर से परीक्षा देनी होगी।
- कक्षा 5वीं के टॉप 10 जिले-डिंडोरी,नरसिंहपुर,बालाघाट,मंडला, अनूपपुर,झाबुआ,सीधी,सीहोर,अलीराजपुर और छिंदवाड़ा रहे।
- कक्षा 8वीं के टॉप 10 जिले-नरसिंहपुर,अलीराजपुर,डिंडोरी,झाबुआ,बालाघाट,अनूपपुर,सीहोर, छिंदवाड़ा,बड़वानी,और मंडला रहे।
- मध्यप्रदेश कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं मार्कशीट एवं रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें