MP 5th And 8th Marksheet Or Result Download:मध्यप्रदेश कक्षा 5वीं एवं 8वीं रिजल्ट एवं मार्कशीट,यहां से डाउनलोड करें

MP 5th And 8th Marksheet Or Result Download:स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की तर्ज पर हुई 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट और मार्कशीट डिजिटल रूप में जारी कर दी गई है|इस वर्ष लगभग 23 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे,इसमें कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत एवं कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 90.02 प्रतिशत रहा|
MP 5th And 8th Marksheet Or Result Download:मध्यप्रदेश कक्षा 5वीं एवं 8वीं रिजल्ट एवं मार्कशीट,यहां से डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश 5वीं रिजल्ट 92.70 प्रतिशत एवं 8वीं रिजल्ट 90.02 प्रतिशत रहा,लड़कियों ने मारी बाजी|MP Board Result 2025 Class 5th-8th

इस वर्ष 5वी रिजल्ट 92.70% एवं 8वीं का रिजल्ट 90.02% रहा,पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 02-03 प्रतिशत परिणाम अधिक रहता|दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाजी है 5वीं में 94.12 प्रतिशत छात्राएं पास है,जबकि छात्रों के पास होने का प्रतिशत 91.38 रहा। इसी तरह कक्षा 8वीं में 91.72 प्रतिशत लड़कियां एवं 88.41 प्रतिशत लड़के पास है|जो विद्यार्थी असफल हुए हैं इन सभी के लिए जल्द ही फिर से परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा परिणाम में जो विद्यार्थी जिस विषय में असफल हुए हैं उन्हें केवल उसी विषय की फिर से परीक्षा देनी होगी।