मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती प्रक्रिया 2025 काउंसलिंग समय सारणी|MP Patwari Bharti New Counselling 2025
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती प्रक्रिया 2025 से संबंधित नवीन समय सारणी जारी की गई है इसके आधार पर नवीन काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी|
- पोर्टल पर अभ्यर्थियों को दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा-07 फरवरी 2025 तक (newsjobmp)
- जिलों द्वारा पोर्टल से दस्तावेज डाउनलोड कर पृथक-पृथक फाईल बनाना-08 से 09 फरवरी तक
- काउंसलिंग का आयोजन-10-02-2025|
- रिक्त पदों की जानकारी संलग्न प्रारूप में प्रेषित करना-14-02-2025|
MP Patwari Bharti New List Order 2025|मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा लिस्ट नवीन आदेश
जारी आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के संबंध में तीन काउंसलिंग पूर्व में आयोजित की जा चुकी हैं। तीनों काउंसलिंग मे पात्र अभ्यर्थियों के अतिरिक्त विज्ञापित 6755 पदों के विरुद्ध 686 रिक्त पदों की जानकारी जिलों द्वारा कार्यालय को प्रेषित की गई है। अतः इसी क्रम में पटवारी भर्ती की चौथी काउंसलिंग दिनांक 10 फरवरी 2025 को निर्धारित की जाकर निम्नानुसार दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं इसकी PDF ऊपर newsjobmp पर दी गई है|
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती की नवीन सूची कैसे डाउनलोड करें?How to download MP Patwari Bharti New List 2025?
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती की चौथी काउंसलिंग के लिए जारी 686 अभ्यर्थी की नवीन सूची जारी कर दी गई है, सूची एवं रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए newsjobmp यही ऊपर दी गई है डाउनलोड करें सकते हैं|