मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में पद विभाजन की प्रक्रिया,MP Teacher Bharti Exam 2025

MP Teacher Bharti Exam 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लगभग 10-15 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा,चयन परीक्षा के लिए श्रेणीवार पद विभाजन की प्रक्रिया आगे दी गई है|शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक होंगे एवं इन पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च 2025 से प्रदेश के भोपाल,ग्वालियर,बालाघाट,इंदौर, ,जबलपुर,खण्डवा,नीमच,रीवा,सागर,सतना,सीधी,रतलाम एवं उज्जैन जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी|

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में पद विभाजन की प्रक्रिया,MP Teacher Bharti Exam 2025

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में पद विभाजन की प्रक्रिया|MP Shikshak Bharti Exam 2025

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती में कुल पदों में से 50% अतिथि शिक्षक के लिए एवं 50% गैर अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए रहेंगे अर्थात जितने पदों पर भर्ती निकलेगी उनमें से आधे पदों पर ही बिना अतिथि शिक्षक वाले आवेदन कर सकेंगे बाकी अन्य पद अतिथि के आरक्षित रहेंगे,बिना अतिथि के 50 प्रतिशत पदों का विभाजन इस प्रकार किया जाएगा|
मान कर चलिए किसी विषय में 200 पद निकले इसमें से बिना अतिथि शिक्षक के 100 पद मिलें इसमें इस प्रकार विभाजन होगा|
  • महिला-सभी वर्गों में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे यानी 100 से 50 पद महिला वर्ग के लिए रहेंगे|newsjobmp
  • भूतपूर्व सैनिक-10 प्रतिशत पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रहेंगे यानी 100 से 10 पद
  • दिव्यांगजन-6 प्रतिशत पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित रहेंगे यानी 100 से 6 पद|
  • ओपन पुरुष-34 प्रतिशत पद ओपन पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे यानी 100 से 34 पद|
यह आरक्षण सभी वर्गों की श्रेणी में दिया जाएगा,अधिक जानकारी जल्दी ही अपडेट होगी 
संबंधित अन्य जानकारियां