मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में पद विभाजन की प्रक्रिया|MP Shikshak Bharti Exam 2025
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती में कुल पदों में से 50% अतिथि शिक्षक के लिए एवं 50% गैर अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए रहेंगे अर्थात जितने पदों पर भर्ती निकलेगी उनमें से आधे पदों पर ही बिना अतिथि शिक्षक वाले आवेदन कर सकेंगे बाकी अन्य पद अतिथि के आरक्षित रहेंगे,बिना अतिथि के 50 प्रतिशत पदों का विभाजन इस प्रकार किया जाएगा|
मान कर चलिए किसी विषय में 200 पद निकले इसमें से बिना अतिथि शिक्षक के 100 पद मिलें इसमें इस प्रकार विभाजन होगा|
- महिला-सभी वर्गों में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे यानी 100 से 50 पद महिला वर्ग के लिए रहेंगे|newsjobmp
- भूतपूर्व सैनिक-10 प्रतिशत पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रहेंगे यानी 100 से 10 पद
- दिव्यांगजन-6 प्रतिशत पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित रहेंगे यानी 100 से 6 पद|
- ओपन पुरुष-34 प्रतिशत पद ओपन पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे यानी 100 से 34 पद|
यह आरक्षण सभी वर्गों की श्रेणी में दिया जाएगा,अधिक जानकारी जल्दी ही अपडेट होगी
संबंधित अन्य जानकारियां
- मध्यप्रदेश समूह 5 भर्ती 2265 पदों पर निकली नौकरी आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से देखें
- मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 660 पदों के लिए आवेदन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश ग्रुप 4 भर्ती 500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश ग्रुप 1 एवं ग्रुप 2 भर्ती विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती 2573 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें