मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर इंटर्नशिप के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Atma Nirbhar Internship 2025 From

MP Atma Nirbhar Internship 2025-मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत राज्य के युवाओं के लिए इंटर्नशिप के आवेदन आमंत्रित किए हैं।इसके लिए आवेदन 10 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक कर सकते है|ऐसे युवा जिन्होंने मध्यप्रदेश से अपनी शिक्षा पूरी की हैं या अंतिम सेमेस्टर में हैं वे आवेदन हेतु पात्र हैं|

मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर इंटर्नशिप के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Atma Nirbhar Internship 2025 From

MP Atma Nirbhar Internship 2025 More Detail|मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर इंटर्नशिप से संबंधित अधिक जानकारी 

1.आवेदन-MP Atma Nirbhar Internship 2025 

2.आवेदन शुरू-एमपी आत्मनिर्भर इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 25-01-2025 तक है|

4.आवेदन शुल्क- newsjobmp

  • सभी के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए निर्धारित है|

5.आयु सीमा-

  • एमपी आत्मनिर्भर इंटर्नशिप आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP Vacancy Qualification 

  • मध्यप्रदेश से बी.ई./बी.टेक.,एम.सी.ए.,एम.एससी.(सीएस/आईटी), बी.एससी.(सीएस/आईटी),एम.कॉम.(आईटी),बी.कॉम.(आईटी) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
7.परीक्षा-मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर इंटर्नशिप के अंतर्गत परीक्षा 14 फरवरी 2025 को प्रदेश के भोपाल,जबलपुर, इन्दौर,ग्वालियर,सागर,सतना, एवं उज्जैन में आयोजित होंगी|

8.स्टाइपेंड की राशि 

  • इंटर्नशिप में चयनित उम्मीदवार को प्रति माह ₹25,000/- का स्टाइपेंड मिलेगा।