UGC NET January 2025,यूजीसी नेट परीक्षा जनवरी 2025 आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

UGC NET January 2025-एनटीए द्वारा आयोजित होनी वाली यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,इसके आवेदन 19 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुके हैं एवं आवेदक की अंतिम तिथि 10/12/2024 निर्धारित है,यूजीसी नेट परीक्षा तिथि 01-19 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी|मध्यप्रदेश में इसकी परीक्षा बालाघाट,जबलपुर,सतना,सागर,इंदौर ,भोपाल,ग्वालियर,खंडवा एवं उज्जैन में आयोजित होंगी|

National Testing Agency (NTA) UGC National Eligibility Test Online Form  Exam January 2025

UGC NET January 2025,यूजीसी नेट परीक्षा जनवरी 2025 आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

NTA UGC NET/JRF Exam 2025 Application Form And Notification More Detail

1.परीक्षा का नाम-UGC NET Exam 2025

2.आवेदन शुरू-यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19-11-2024 से शुरू हो चुके हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-NTA यूजीसी नेट/जेआरएफ जनवरी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10-12-2024 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य-1150/
  • EWS/OBC-600
  • SC/ST-325

5.आयु सीमा-UGC NET Exam Age Limit 

  • यूजीसी नेट में आवेदन करने हेतु आयु सीमा कोई लिमिट नहीं है अर्थात सभी आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सीआरएफ के लिए आयु सीमा 31 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए|

6.योग्यता-UGC NET Exam Qualification 

  • जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए या अंतिम वर्ष में अध्यनरत होना चाहिए (55% अंकों के साथ पास होना चाहिए)

7.NET Exam City in MP 2025 -मध्यप्रदेश में परीक्षा केंद्र 

  • Balaghat
  • Bhopal
  • Gwalior
  • Indore
  • Jabalpur
  • Khandwa
  • Sagar
  • Satna
  • Ujjain

8.आवेदन,नोटिफिकेशन एवं सिलेबस