मध्यप्रदेश बैंक समन्वयक भर्ती विभिन्न जिलों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Bank Samanvayak Bharti 2024

MP Bank Samanvayak Bharti 2024- मध्य प्रदेश बैंक समन्वयक भर्ती 2024 के अंतर्गत प्रदेश के नरसिंहपुर,पन्ना,सतना,सीधी,सिंगरौली,शहडोल एवं मैहर जिला क्षेत्र के लिए आमंत्रित किए गए हैं, इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2024 तक निर्धारित है,इसमें अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा|भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है.

मध्यप्रदेश बैंक समन्वयक भर्ती विभिन्न जिलों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Bank Samanvayak Bharti 2024

MP Bank Samanvayak Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश बैंक समन्वयक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Bank Samanvayak Bharti 2024

2.आवेदन का प्रकार-एमपी बैंक समन्वयक के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश बैंक समन्वयक के लिए आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024 तक निर्धारित है, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|

5.आयु सीमा-Bank Samanvayak Job Age Limit 

  • MP समन्वयक के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP Bank Samanvayak Vacancy Qualification 

  • आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक पास (ग्रेजुएशन) होना चाहिए एवं कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए|
  • M.Sc/BE/MCA/MBA वाले के लिए प्राथमिकता दी जाएंगी|(अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें)



आवेदन डाक या व्यक्तिगत रूप से दिए गए पता पर भेज सकते हैं
आवेदन का पता
The Regional Manager
Bank of Baroda,
Regional Office, Jabalpur Region,
Plot No. 1170, 1st Floor,
Shivmoola Tower, Near Astha
Medical, Wright Town, Jabalpur482002
Madhya Pradesh

Duly filled Application with enclosure of Education Qualification and other
relevant Document sent in Hard copy only will be considered valid.
Please send the application on below mention address with title on envelope
stating as “APPLICATION FOR THE POST OF BC CO-ORDINATORS ON
CONTRACTUAL BASIS”.
Dully filled & signed application shall be submitted to the address:-To,