MP Bank Samanvayak Bharti 2024- मध्य प्रदेश बैंक समन्वयक भर्ती 2024 के अंतर्गत प्रदेश के नरसिंहपुर,पन्ना,सतना,सीधी,सिंगरौली,शहडोल एवं मैहर जिला क्षेत्र के लिए आमंत्रित किए गए हैं, इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2024 तक निर्धारित है,इसमें अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा|भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है.
MP Bank Samanvayak Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश बैंक समन्वयक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Bank Samanvayak Bharti 2024
2.आवेदन का प्रकार-एमपी बैंक समन्वयक के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश बैंक समन्वयक के लिए आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि 06-11-2024 तक निर्धारित है, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|
5.आयु सीमा-Bank Samanvayak Job Age Limit
- MP समन्वयक के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Bank Samanvayak Vacancy Qualification
- आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक पास (ग्रेजुएशन) होना चाहिए एवं कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए|
- M.Sc/BE/MCA/MBA वाले के लिए प्राथमिकता दी जाएंगी|(अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें)