MP PNST Application Form 2024- मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2024 एवं मध्य प्रदेश जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट 2024 के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इन दो परीक्षाओं का मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा प्रदेश के भोपाल,सागर,सतना,रीवा इंदौर,जबलपुर ग्वालियर,उज्जैन एवं रतलाम में ऑनलाइन माध्यम से 04 एवं 08 सितंबर 2024 को आयोजित होंगी,आवेदन एवं परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP PNST Exam 2024 Application Form More Detail|मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2024 से संबंधित अधिक जानकारी
Madhya Pradesh Employees Selection Board Online Application Form - Pre-Nursing Selection Test (PNST) - 2024 & MP General Nursing and Midwifery Training Selection Test (GNMT) 2024
1.परीक्षा का नाम-MP PNST Exam 2024 Application Form And MP GNMT Exam
2.आवेदन शुरू-मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-एमपी प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (MP PNST Exam 2024) एवं मध्य प्रदेश जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (MP GNMT Exam 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/-₹400/
- EWS,OBC,SC/ST-₹200/
5.आयु सीमा-MP PNST And GNMT Age Limit
- PNST And GNMT में आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2024 को 17 वर्ष होना चाहिए|
6.योग्यता- MPESB Madhya Pradesh PNST And GNMT Exam Qualification
- बी.एस सी नर्सिंग पाठयक्रम में प्रवेश हेतु उम्मीदवार कक्षा 12वीं में भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान विषयों को लेकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो ।
- आरक्षित SC, ST, OBC,वर्ग के उम्मीदवार को 5 प्रतिशत अंक की छूट रहेगी।
MP PNST And MP GNMT Exam,Application Form, Notification Detail|मध्यप्रदेश PNST एवं GNMT परीक्षा 2024 से संबंधित अन्य विवरण
एमपी PNST एवं GNMT परीक्षा 4 एवं 5 सितंबर 2024 को दो पालियों में के ग्वालियर,उज्जैन,सतना,रीवा भोपाल,सागर,इंदौर,जबलपुर एवं रतलाम में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होंगी|newsjobmp