MP LSS Govt School Career Counsellor Bharti 2024-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स के आधार पर स्कूल करियर काउंसलर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इसमें चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 15-25 हजार सैलरी निर्धारित की गई है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP LSS Govt School Career Counsellor Vacancy More Detail|मध्यप्रदेश स्कूल करियर काउंसलर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
ऐसे बेरोजगार युवा जो स्कूल में रोजगार की तलाश कर रहे हैं उन सभी के लिए एक अच्छा अवसर है योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस पद पर आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
1.पद का नाम- MP LSS Govt School Career Counsellor Bharti 2024
2.आवेदन शुरू- इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- एमपी के शासकीय विद्यालयों में भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 तक निर्धारित है अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|
5.आयु सीमा- LSS Govt School Career Counsellor Job Age Limit
- MP LSS स्कूल करियर काउंसलर भर्ती आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए|
6.योग्यता-LSS Govt School Career Counsellor Vacancy Qualification
- एमपी स्कूल करियर काउंसलर भर्ती आवेदन के लिए मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री(Post Graduation Psychology) अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
- या किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) डिग्री के साथ Post Graduate Diploma in Guidance & Counselling (यूकाम एक Post Graduate Diploma in Career Counselling (न्यूनतम एक वर्षीय)।
- भर्ती में शामिल स्कूलों की सूची यहां से डाउनलोड करें
- भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां यहां से डाउनलोड करें
- आवेदन यहां से करें
How To Apply MP LSS Govt School Career Counsellor Vacancy Bharti 2024
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले संबंध पद की योग्यता देखें|
- इसके बाद ऊपर दी गई लिंक से स्कूलों की सूची डाउनलोड करें|
- अब आवेदन की लिंक पर जाएं अब आवेदन से संबंधित जानकारी भरें|
- समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट एप्लीकेशन पर एवं आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें|