MPESB Exam Calendar 2024- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 2024 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं एवं प्रवेश परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है, मध्यप्रदेश MPESB ने 2024 के लिए कुल 9 परिक्षाओं का कैलेंडर घोषित किया है यह परीक्षाएं जून से नवंबर तक आयोजित होंगी|
आयोग द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षाओं में मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2024 वर्ग 2 एवं वर्ग 3, मध्यप्रदेश सोशल वर्कर, ग्रुप 1 एवं ग्रुप 2 के अंतर्गत विभिन्न पद,एमपी उपयंत्री एवं अन्य समकक्ष जैसे अन्य परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष किया जाना है हालांकि सबसे चर्चित मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी महिला सुपरवाइजर भर्ती की जानकारी इस परीक्षा कैलेंडर में नहीं दी गई है, MPESB के प्रवेश परीक्षाओं एवं भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर की जानकारी नीचे दी गई है पदवार PDF जानकारी देखें|
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल परीक्षा कैलेंडर 2024| MPESB Exam Calendar 2024 in Hindi
- Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test (ADDET) - जून
- Pre-Agriculture Test (PAT) - जून
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केद्रो में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST) - जुलाई
- प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST)- जुलाई
- समूह-3 उपयंत्री एवं अन्य समकक्ष- अगस्त
- मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षक भर्ती (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा- अगस्त newsjobmp
- एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 2 चयन परीक्षा- अगस्त
- समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा- अक्टूबर
- समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा- नवंबर
- समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा- नवंबर