MP Forest Guard Result 2024:मध्यप्रदेश वन रक्षक रिजल्ट एवं जेल प्रहरी रिजल्ट के संबंध नवीन सूचना जारी

MP Forest Guard Result 2024:मध्यप्रदेश वन रक्षक रिजल्ट एवं जेल प्रहरी रिजल्ट के संबंध नवीन सूचना जारी

MPESB MP Forest Guard Result 2024
मध्य प्रदेश वन विभाग एवं जेल विभाग के अंतर्गत वनरक्षक भर्ती परीक्षा, क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर भर्ती हेतु मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन जेल प्रहरी मंडल(MPESB) द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी, अब इन पदों की भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में एमपीईएसबी द्वारा नवीन सूचना जारी की है|

मध्यप्रदेश वन रक्षक रिजल्ट 2024 | मध्यप्रदेश जेल प्रहरी रिजल्ट 2024

इन पदों की भर्ती के रिजल्ट हेतु पदों की संशोधित सूचना जारी की गई है एवं रिजल्ट निर्माण प्रक्रिया से संबंधित नियम जारी किए गए हैं, अब इन पदों की भर्ती का रिजल्ट 87 प्रतिशत एवं 13 प्रतिशत नियम के आधार पर जारी किया जाएगा अर्थात 87% पदों पर भर्ती की जाएगी एवं 13% पदों को होल्ड पर रखा जाएगा, एवं रिजल्ट जल्दी जारी किया जाएगा|
 



अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

मध्यप्रदेश वन रक्षक रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?How to download MP Forest Guard Result 2024?

1.एमपी वन रक्षक भर्ती रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऊपर दी जाएगी रिजल्ट की लिंक पर जाएं|

2.MP Vanrakshak Result लिंक ओपन होने पर अभ्यर्थी को अपना आवेदन क्रमांक भरना होगा|

3.फिर अपनी आवेदक जन्म तारीख भरें (Date Of Birth)

4. प्रदर्शित तीसरे विकल्प में आवेदन के अनुसार अपनी माता के नाम के 2 शब्द एवं आवेदक स्वयं के आधार कार्ड के अंतिम चार अंक भरे|

5.अंत में डिस्प्ले पर प्रदर्शित कैप्चर कोड संख्या को भरें|

6.फिर सबसे अंत में सर्च (Search) ऑप्शन से MP Forest Guard Result 2024 रिजल्ट डाउनलोड करें|