MPPSC Main Exam Date And MPPSC ADPO Interview Date,एमपी राज्य वन सेवा एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती के संबंध में नवीन सूचना जारी

MPPSC- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपीपीएससी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा एवं एमपीपीएससी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती साक्षात्कार के संबंध में नवीन सूचना जारी की गई है|

MPPSC ADOP Interview Date-Madhya Pradesh Assistant District Prosecution Officer 

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी -2021" पद हेतु साक्षात्कार आयोजन संबंधी सूचना ।
आयोग के विज्ञापन क्रमांक 03/2021 दिनांक 07.06.2021 एवं शुद्धिपत्रादी में मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग के तहत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पद के कुल 256 पद विज्ञापित किए गए हैं। उक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन - प्रस्तुत किए जाने की अंतिम तिथि 17.06.2022 निर्धारित थी।
2/ आयोग के शुद्धिपत्र क्रमांक 07/03/2021, दिनांक 09.03.2023 अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 07-46/2021/आ.प्र. / एक दिनांक 29.09.2022 में दिए गए दिशानिर्देशो के अनुसार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के विज्ञापित पदों का परीक्षा परिणाम दो भागो में मुख्य भाग एवं प्रावधिक भाग में घोषित किया जाना है, इस संबंध में विभाग द्वारा आयोग को प्रेषित पत्र क्रमांक एम- (बी) 27/2017/बी-4/दो, दिनांक 31.10.2022 के अनुसार मुख्य भाग तथा प्रावधिक रूप से घोषित होने वाले पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
MPPSC ADOP Interview Date-Madhya Pradesh Assistant District Prosecution Officer

MPPSC State Forest Service Main Exam Date 

राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा परीक्षा-2023, दिनांक 25.02.2024 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु अब इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 30.06.2024 (रविवार) को किया जाएगा। आयोग के द्वारा जारी संभावित परीक्षा कार्यक्रम वर्ष-2023-24 दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 के अनुसार शेष परीक्षाएँ निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएगी।
MPPSC State Forest Service Main Exam Date


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें