MPESB Result 2024 Group 1 And Other Post Bharti
मंडल द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि दिनांक 21 एवं 22 जुलाई 2023 को आयोजित "समूह-1 उपसमूह-1 के अन्तर्गत वरिष्ठ कृषि अधिकारी, एवं वरिष्ठ उदयान विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों एवं समूह-2 उप समूह-1 के अन्तर्गत ग्रामीण उदयान विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार विकास अधिकारी (कार्यपालिक) एवं अन्य समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 का परिणाम दिनाक 30.01.2024 को जारी किया था। उक्त परीक्षा परिणाम में तकनीकी कारणों से कतिपय श्रेणियों को प्रावधानित बोनस अंक नही प्रदाय किया जा सका था। उक्त के कारण 30.01.2024 को जारी परीक्षा परिणाम को हटाया जा रहा है। संशोधित परीक्षा परिणाम यथाशीघ्र जारी किया जायेगा ।
MPESB रिजल्ट के संबंध में जारी सूचना
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें