MPESB Group 4 , Grade 3 Stenographer And Other Result 2024-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित एमपी समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3, शीघ्रलेखक व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गई थी अब मंडल द्वारा इन सभी के रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई उसके संबंध में नवीन संशोधित सूचना जारी की गई है|
MPESB संशोधित सूचना- मध्यप्रदेश समूह-4, सहायक ग्रेड -3, स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-
मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों/कार्यालयों से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3, शीघ्रलेखक व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 का विज्ञापन क्रमांक 35/2022 दिनांक 13/12/2022 जारी किया गया है।
माननीय उच्च न्यायालय की रिट पिटीशन-18105/2021 में दिनांक 04 अगस्त, 2023 में पारित अंतरिम आदेश के दृष्टिगत अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-07- 37/2021/आ.प्र./एक भोपाल, दिनांक 27 जनवरी, 2024 में दिये गये दिशानिर्देशो के अनुसार 87 प्रतिशत पदों पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है तथा 13 प्रतिशत पदों हेतु परीक्षा परिणाम माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक रोका जाना है। माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारिक्षित) में रोके गये 13 प्रतिशत पद का MPESB MP Group-4, Asstt. Grade -3 Stenotypist , Stenographer & Other Post Combined Recruitment Test Result 2024 परिणाम घोषित किया जायेगा ।
उपरोक्तानुसार समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3, शीघ्रलेखक व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों का संबधित विभागों से प्राप्त अद्यतन (बैगा, सहारिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति की सीधी भर्ती उपरान्त) रिक्ति के अनुसार 87% एवं 13% पदों का अद्यतन रिक्ति विवरण निम्नानुसार है :-
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें