MP Patwari Final Result And Counselling- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा के संबंध में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अभ्यर्थी को आवंटित जिले में दिनांक 24.02.2024 को आयोजित की जावेगी ।
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती काउंसलिंग प्रक्रिया 2024|prc.mponline.gov.in
newsjobmp.com-पटवारी भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से SMS/EMAIL/सूचना पत्र द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। इस हेतु काउंसलिंग संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश MPonline के पोर्टल prc.mponline.gov.in पर उपलब्ध हैं। इस लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रोफाईल CREATE कर अपने दस्तावेज अपलोड करें । तदनुसार चयनित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज 02 स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ लेकर दिनांक 24.02.2024 को नियत समय आवंटित जिले में काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना सुनुश्चित करें। यदि अभ्यर्थी पद पर उपस्थिति हेतु निर्धारित काउंसलिंग दिनांक को अपनी उपस्थिति नही देता है, तो उस पद को रिक्त माना जाकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी उस जिले के लिए निरस्त मानी जावेगी|