MP Govt College Guest Faculty Bharti 2024,मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेज में अतिथि विद्वान भर्ती 2024

MP Guest Faculty Vacancy-मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में जनभागीदारी समिति द्वारा भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द शास. महाविद्यालय बैरसिया एमपी अतिथि विद्वानों भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, MP Atithi Vidwan Bharti 2024 के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन सकते हैं, MP Guest Bharti से संबंधित नोटिफिकेशन योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई|
MP Govt College Guest Faculty Bharti 2024,मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेज में अतिथि विद्वान भर्ती 2024

1.पद का नाम- MP Guest Faculty Bharti 2024
2.आवेदन का प्रकार- ऑफलाइन 
3.आवेदन की अंतिम तिथि- 12 फरवरी 2024
4.आवेदन शुल्क- 
  • मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वान भर्ती के लिए आवेदन सभी वर्गों को निशुल्क (फ्री) है|

6.योग्यता- MP Guest Faculty Vacancy Qualification 

कम्प्युटर एप्लीकेशन- 1 पद (बीकॉम)
  • -संबंधित विषय /सहविषय में न्युनतम स्नात्कोत्तर उपाधि के साथ नेट/एमपीसेट / स्लेट अथवा पीएचडी अनिवार्य
प्रबंध समूह- 1 पद (एमकॉम)
  • संबंधित विषय /सहविषय में न्युनतम स्नात्कोत्तर उपाधि के साथ नेट/एमपीसेट/स्लेट अथवा पीएचडी अनिवार्य
  • निर्धारित तिथि तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर से आवेदन पत्र, प्राचार्य/सचिव जनभागीदारी समिति, शासकीय महाविद्यालय बैरसिया के नाम से स्वीकार किये जावेगें।
  • मानदेय का भुगतान जनभागीदारी समिति द्वारा पारित निर्णय के अनुसार 20000/- प्रतिमाह देय होगा।
  • आवेदन पत्र के लिफाफे पर विषय/पद अनिवार्य रूप से लिखें। www.newsjobmp.com

पता-स्वामी विवेकानन्द शास. महाविद्यालय बैरसिया जिला भोपाल 463106



अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती का आवेदन कैसे करें?How to apply for MP Guest Vacancy 2024?

  • अतिथि विद्वान के पदों पर आवेदन से पहले समस्त जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसकी योग्यता आदि का विवरण देखें|
  • पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर से आवेदन पत्र, प्राचार्य/सचिव जनभागीदारी समिति, शासकीय महाविद्यालय बैरसिया के नाम से स्वीकार किये जावेगें।
  • आवेदन फॉरमैट A4 साइज के पेज पर स्वयं बनाकर भेजें, दी हो जिसमें आपकी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी दी हो|